रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र के मलिक मऊ गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां खेलते समय दो नाबालिग बच्चे भाई और बहन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं।दोनों बच्चों के एक साथ लापता होने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। पढिये पूरी खबर

नाबालिक भाई बहन लापता
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र के मलिक मऊ गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां खेलते समय दो नाबालिग बच्चे भाई और बहन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं।दोनों बच्चों के एक साथ लापता होने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और घर में मातम का माहौल बना हुआ है। परिजनों के मुताबिक बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटे। तलाश करने के बाद भी जब उनका कोई सुराग नहीं मिला तो मामले की सूचना मिल एरिया पुलिस को दी गई।
बच्चों की बरामदगी और पुलिस जांच
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और बच्चों की तलाश के लिए टीम गठित कर आसपास के क्षेत्रों में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे नाबालिग जरूर हैं, लेकिन समझदार हैं। ऐसे में वे खुद कहीं भटककर खो गए हैं या किसी के बहकावे में आ गए, या फिर किसी अनहोनी का शिकार हुए हैं इसका खुलासा बच्चों की बरामदगी और पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल दो मासूमों के लापता होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी और चिंता का माहौल बना हुआ है।
बच्चे खेलते खेलते अचानक गायब
मलिकमऊ निवासी राम सुमिरन ने बताया कि सुबह उनके दोनों बच्चे खेलते खेलते अचानक गायब हो गए। वह कहीं बाहर गए हुए थे उन्हें जब फोन आया तो वे भागकर घर आये। यहाँ आकर मालूम चला कि उनका एक बड़ा बेटा और बेटी लापता हैं। वह उन्हें खोज रहे हैं।
उनकी मां काफी परेशान है। उनका 8 साल का बेटा निखिल जिसने सफेद शर्ट और काली पैंट पहनी हुई है और 3 साल की नित्या ने नीला स्वेटर पहना हुआ है दोनों बच्चे एक ही साइकिल से हैं। आखिरी बार उन्हें मनिका टॉकीज के पास देखा गया है। हम भगवान से मना रहे हैं कि वे सकुशल हों। अभी तक उन्होंने पुलिस में बच्चों के खो जाने की एफआईआर दर्ज नही कराई है।