Raebareli Fire: रायबरेली में ट्रैक्टर अचानक बना आग का गोला, मची अफरा-तफरी

रायबरेली में एक ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर खेती बाड़ी का काम करे वापसी कर रहा था। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 19 June 2025, 5:48 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जनपद के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के सहमदा गांव में खेत जोत कर घर जा रहे। ट्रैक्टर में सार्क सर्किट की वजह से आग लग गई देखते ही देखते ट्रैक्टर धूं धूं कर जलकर राख हो गया। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते ट्रैक्टर में विकराल आग का रूप धारण कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड व 112 पुलिस को सूचना दी लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती टैक्टर जलकर राख हो गया। वहीं ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे हिम्मत सिंह मजरे राधाबालमपुर गांव निवासी कन्हैयालाल पुत्र जगन्नाथ खेत जोतकर अपने घर जा रहा था। तभी सहमदा गांव के पास शार्क सर्किट की वजह से ट्रैक्टर में आग लग गई और पूरा ट्रैक्टर जलकर राख हो गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में  एक किसान का ट्रैक्टर शॉर्ट सर्किट से जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। यह घटना सहमदा गांव के पास हुई।

पूरे हिम्मत सिंह मजरे राधाबालमपुर गांव के रहने वाले कन्हैयालाल अपने खेत से ट्रैक्टर लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर में शॉर्ट सर्किट हो गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही ट्रैक्टर जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

Location : 

Published :