रायबरेली में डीजी हेल्थ पवन कुमार अरुण ने जिला महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीजी हेल्थ परिवार कल्याण ने अस्पताल की ओपीडी, वार्ड, लेबर रूम और नवजात शिशु इकाई का जायज़ा लिया।

डीजी हेल्थ पहुंचे बरेली महिला जिला अस्पताल
Raebareli: रायबरेली में डीजी हेल्थ पवन कुमार अरुण ने जिला महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीजी हेल्थ परिवार कल्याण ने अस्पताल की ओपीडी, वार्ड, लेबर रूम और नवजात शिशु इकाई का जायज़ा लिया।
उन्होंने मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं, साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता और स्टाफ की उपस्थिति की जानकारी ली। इस दौरान कुछ मरीजों से सीधे संवाद कर उनके इलाज और सुविधाओं के बारे में भी पूछा।
डीजी हेल्थ परिवार कल्याण पवन कुमार अरुण ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। निरीक्षण के दौरान डीजी हेल्थ को जो भी कमियां मिलीं उसको पूरा करने का आश्वासन भी दिया, मीडिया के सवालों पर सीएमएस निर्मला साहू कतराती हुई आई नजर।
महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ० पवन कुमार अरुण द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां व जिला महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। महानिदेशक डॉ० पवन कुमार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां के निरीक्षण के दौरान हृदय रोगियों को दी जा रही स्टेमी की सुविधा की प्रशंसा की और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दी जा रही अन्य सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा साफ सफाई रखने की विशेष निर्देश दिए।
अधीक्षिका सामुदायिक स्वास्थ्य बछरावां डॉ अर्पिता श्रीवास्तव से मरीज को दी जा रही स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा पूरे अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों को दी जा रही सुविधाओं को देखा गया तथा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।
रायबरेली में उधार से शुरू हुआ विवाद… फिर कैमरे में कैद हो गई खौफनाक वारदात, जानें क्या है मामला
इसके उपरांत महानिदेशक द्वारा महिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एस०एन०सी०यू०, लेबर रूम, ओ०टी०टी०, महिला वार्डो का निरीक्षण किया तथा मरीजों से अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई।
अधीक्षक जिला महिला अस्पताल को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं का लाभ अस्पताल आ रहे मरीजों को प्रदान किया जाए और बाहर से जांच या दवाएं खरीदने हेतु किसी भी कीमत पर न लिखा जाए। अस्पताल में भर्ती मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जा रहा है। अस्पताल की साफ सफाई उपकरणों की क्रियाशील बनाए रखने के निर्देश दिए।
Raebareli News: रायबरेली में अचानक युवक की मौत, ग्रामीणों में मचा हड़कंप
निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन चंद्रा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश यादव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी०एस० अस्थाना, डा निर्मला साहू, अधीक्षक डा मृणालनी, अस्पताल मैनेजर डॉ प्रभात मिश्रा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव, एआरओ छत्रसाल मिश्र, बृजेश सहित समस्त सीएचसी स्टाफ मौजूद रहा।