Raebareli Crime: सुबह जब पति लौटा तो जो देखा, उसने सबको कर दिया सन्न

रायबरेली ज़िले के महराजगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 13 June 2025, 12:59 PM IST
google-preferred

रायबरेली : रायबरेली ज़िले के महराजगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पूरे नज़र मोहम्मद मजरे बरहुआ गांव में 22 वर्षीय महिला ने संदिग्ध हालात में अपने घर के सामने लगे पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही घटना की खबर गांव में फैली, चारों तरफ सन्नाटा पसर गया और परिजनों में कोहराम मच गया।

क्या है घटना का सच?

डाइनामाइट न्यूज़ संवादादाता के मुताबिक,   मृतका की पहचान कुंती (22) पत्नी श्यामू के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कुंती का विवाह चार साल पहले श्यामू से हुआ था और उनके एक बच्चा भी है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, घर में किसी तरह का झगड़ा या विवाद नहीं था, सब कुछ सामान्य चल रहा था। ग्रामीणों ने भी कुंती के स्वभाव को शांत और मिलनसार बताया।

पति श्यामू ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार की रात खेत में धान की नर्सरी में पानी देने गया था। सुबह करीब आठ बजे जब वह घर लौटा, तो उसने देखा कि उसकी पत्नी घर के सामने अर्जुन के पेड़ से रस्सी के सहारे लटकी हुई है। यह दृश्य देखकर वह अवाक रह गया और तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए।

इस घटना से पूरा गांव सदमे में है। महिला की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। कई ग्रामीणों का कहना है कि वह हमेशा खुश रहती थी और उसके व्यवहार में कभी कोई असामान्यता नहीं देखी गई। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस हर पहलू से मामले की तफ्तीश कर रही है।

हालांकि महिला की आत्महत्या के पीछे वजह अभी साफ नहीं हो सकी है, लेकिन गांव और परिवार में पसरा मातम इस बात की गवाही दे रहा है कि यह हादसा जितना अचानक हुआ, उतना ही रहस्यमय भी है। अब सभी की निगाहें पुलिस जांच पर टिकी हैं, जो आने वाले समय में सच्चाई से पर्दा उठा सकती है।

Location :