Raebareli Crime: जमीन विवाद और घरेलू हिंसा की दो बड़ी घटनाएं, कई घायल; पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

जिले में सोमवार देर रात दो अलग-अलग घटनाओं ने कानून-व्यवस्था को चुनौती दी। लालगंज कोतवाली क्षेत्र में पुराने जमीनी विवाद ने खूनी रूप ले लिया, वहीं ऊंचाहार क्षेत्र में एक पति ने पत्नी को लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 8 December 2025, 5:31 PM IST

Raebareli: जिले में सोमवार देर रात दो अलग-अलग घटनाओं ने कानून-व्यवस्था को चुनौती दी। लालगंज कोतवाली क्षेत्र में पुराने जमीनी विवाद ने खूनी रूप ले लिया, वहीं ऊंचाहार क्षेत्र में एक पति ने पत्नी को लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों मामलों में पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

सनई मजरे कुण्डवल में जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सनई मजरे कुण्डवल गांव में वर्षों पुराने जमीनी विवाद ने सोमवार रात अचानक हिंसक मोड़ ले लिया। मामूली कहासुनी देखते ही देखते लाठी-डंडों और धारदार हथियारों के इस्तेमाल तक पहुँच गई। इस मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

रायबरेली: सलोन क्षेत्र में गौ मांस तस्करी का मामला दर्ज, विश्व हिंदू परिषद ने उठाई कड़ी कार्रवाई की मांग

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घायलों की पहचान ग्राम प्रधान पक्ष के रामनरेश (45), उनके भतीजे शिवम (22) और विपक्षी पक्ष के गुड्डू यादव (38) के रूप में हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुँचाया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि इस विवाद को लेकर कई बार पंचायत भी बैठ चुकी थी, लेकिन समाधान नहीं निकल पाया। घटना की सूचना पर लालगंज थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी कर रही है। गांव में किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस तक पहुँचाने की अपील की गई है।

पत्नी को लाठी-डंडे से पीटकर किया लहूलुहान

दूसरी घटना पट्टी रहस कैथवल गांव, ऊंचाहार क्षेत्र से सामने आई है, जहाँ एक पति ने मामूली विवाद में अपनी पत्नी को बेरहमी से पीट दिया। देर रात हुई इस घटना के बाद महिला ने किसी तरह कोतवाली पहुँचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।

रायबरेली में कोडीन कफ सिरप रैकेट का खुलासा! मेडिकल स्टोर संचालक पर करोड़ों की हेराफेरी का आरोप, दुकान सील

पीड़िता बिज्मा देवी ने बताया कि वह खाना बना रही थी, तभी पति मिथलेश कुमार से कहासुनी हो गई। बात बढ़ते ही मिथलेश ने लाठी-डंडे से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गई। महिला किसी तरह मौके से निकलकर ऊंचाहार कोतवाली पहुँची।

कोतवाली प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है और जल्द ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दोनों घटनाओं ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 8 December 2025, 5:31 PM IST