

रायबेरली के सदर थाना क्षेत्र के अंदर एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की यह खबर
मौक पर मौजूद लोग
रायबरेली: जनपद थाना सदर क्षेत्र के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिली है कि शव के पास सल्फास की शीशी व पानी की बोतल बरामद हुई है। पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के दरीबा गांव का यह मामला है। एक पेंटर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला है। शव कस्बे के बीच बने मकानों के पीछे स्थित खेत में पड़ा था। स्थानीय लोगों ने शव देखते ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सदर कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह के अनुसार, मृतक घरों में रंगाई-पुताई का काम करता था। पुलिस को मृतक के पास से जहर की शीशी और गोलियां मिली हैं। पुलिस मृतक के पास मिले मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है। मामले की जांच जारी है।
वहीं खीरों थाना क्षेत्र के बैजनाथ खेड़ा मजरे जसमऊ में एक दुखद घटना सामने आई। मंगलवार को दिनेश कुमार (35) ने जहरीला पदार्थ खा लिया। दिनेश राम सेवक के पुत्र थे।
परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो वे तुरंत दिनेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खीरो ले गए। डॉक्टर राहुल घोष ने प्राथमिक उपचार किया। मरीज की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
परिजन 108 एंबुलेंस से दिनेश को जिला अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद परिजन शव को वापस घर ले आए। खीरों पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिवार में मातम का माहौल है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दिनेश ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया।
वहीं अटौरा क्षेत्र के ग्राम पूरे तुलसी मुजरे अटौरा बुजुर्ग में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना मंगलवार की है। मृतका की शादी एक साल पहले हुई थी। ग्रामीणों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। मौत की सूचना मिलने पर मृतका के परिजनों ने पुलिस को सूचित किया।