कड़कड़ाती ठंड के चलते रायबरेली के स्कूलों में 2 दिन का अवकाश किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में जनपद में व्याप्त शीतलहर व अत्यधिक ठण्ड एवं घने कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में जनपद रायबरेली में प्री-प्राइमरी का अवकाश घोषित किया है।

कार्यालय शिक्षा विभाग
Raebareli: रायबरेली के सूबे में पड़ रही कड़कड़ाती ठंड के चलते रायबरेली के स्कूलों में 2 दिन का अवकाश किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में जनपद में व्याप्त शीतलहर व अत्यधिक ठण्ड एवं घने कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में जनपद रायबरेली में प्री-प्राइमरी से कक्षा-8 तक संचालित समस्त परिषदीय, के०जी०बी०वी०, सहायता प्राप्त, राजकीय मान्यता प्राप्त तथा समस्त बोडों एवं समस्त माध्यमों के विद्यालयों में दिनांक 22 व 23 दिसम्बर क्रमशः सोमवार व मंगलवार को शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा।
Raebareli News: युवक के खौफनाक कदम से पसरा गांव में मातम; जांच में जुटी पुलिस
तथापि, उक्त अवधि में समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी अपने-अपने विद्यालयों में निर्धारित समयानुसार उपस्थित रहकर कार्यालयीय कार्य जैसे यू-डायस, समस्त प्रकार की ग्राण्टों का नियामानुसार भुगतान आदि कार्य सम्पन्न करेंगे।
Raebarelli: पुल के नीचे मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
उन्होंने कहा कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। आदेश का उल्लंघन पाये जाने की स्थिति में सम्बन्धित विद्यालय प्रबन्धक व प्रधानाध्यापक के विरुद्ध नियमानुसार अग्रेत्तर कार्यवाही की जायेगी।