

भारत-नेपाल सीमा के नजदीक सोनौली से सटे रूपनदेही जिले के भैरहवा में नेपाल पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए एक होटल में छापेमारी की। नेपाल पुलिस को सूचना मिली थी कि भैरहवा के एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने होटल में छापा मारा।
भारत नेपाल सीमा
Maharajganj: भारत-नेपाल सीमा के नजदीक सोनौली से सटे रूपनदेही जिले के भैरहवा में नेपाल पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए एक होटल में छापेमारी की। इस कार्रवाई में दो भारतीय नागरिकों और होटल संचालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, दो नेपाली युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है। यह कार्रवाई देह व्यापार की शिकायत के आधार पर की गई और अब सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नेपाल पुलिस को सूचना मिली थी कि भैरहवा के एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने होटल में छापा मारा। छापेमारी के दौरान दो भारतीय नागरिक और दो नेपाली युवतियां आपत्तिजनक हालत में पाए गए। होटल संचालक कमल को भी देह व्यापार को बढ़ावा देने के आरोप में हिरासत में लिया गया। पूछताछ में भारतीय नागरिकों ने दावा किया कि वे गोरखपुर की एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी में काम करते हैं। पुलिस उनकी पहचान और बयानों की सत्यता की जांच कर रही है।
रूपनदेही जिले के डीएसपी गणेश सापकोटा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार से संबंधित कानूनी धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि होटल में यह अवैध धंधा लंबे समय से संचालित था, जिसे शिकायत के आधार पर बंद कराया गया। डीएसपी ने यह भी बताया कि इस मामले में अन्य संभावित संलिप्त लोगों की तलाश के लिए जांच तेज कर दी गई है। पुलिस इस नेटवर्क के पीछे के मास्टरमाइंड और अन्य संदिग्धों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
सीमावर्ती क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई से स्थानीय लोगों में संतोष है। उनका मानना है कि ऐसी सख्ती से अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण होगा। नेपाल पुलिस ने साफ किया कि देह व्यापार और अन्य अपराधों के खिलाफ उनकी मुहिम जारी रहेगी। होटल को सील कर दिया गया है और मामले की गहन जांच शुरू की गई है। पूछताछ के आधार पर इस मामले में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।