उत्तर प्रदेश के अमृत स्टेशनों का प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन, देखिए पूरी लिस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 May 2025, 5:28 PM IST
google-preferred

लखनऊ: केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश में रेलवे स्टेशनों को नया रूप दिया जा रहा है। इससे स्टेशनों पर कारोबार बढ़ेगा और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के अमृत भारत स्टेशनों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस योजना के तहत दो साल से भी कम समय में देश भर में 103 स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के 19 स्टेशनों को 190 करोड़ रुपये से ज़्यादा की लागत से तैयार किया गया है। इन स्टेशनों में वहां की संस्कृति, आधुनिक डिज़ाइन और यात्रियों के लिए अच्छी सुविधाएं हैं।

यूपी के इन स्टेशनों को मिला नया रूप

बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, स्वामी नारायण छपिया, मैलानी, गोला गोकर्णनाथ, रामघाट हाल्ट, इज्जतनगर, बरेली सिटी, उझानी, हाथरस सिटी, सुरेमनपुर, बिजनौर, सहारनपुर, फतेहाबाद, गोवर्धन, ईदगाह आगरा जंक्शन, पोखरायां, गोविंदपुरी, करछना

हर स्‍टेशन पर लोकल संस्‍कृति की झलक

सभी स्टेशनों पर बड़े प्रवेश द्वार, हाई मास्ट लाइटिंग, आधुनिक प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, आधुनिक शौचालय और दिव्यांगजनों के लिए रैंप बनाए गए हैं। इसके अलावा, प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिए शेल्टर, कोच इंडिकेशन सिस्टम और जानकारी दिखाने के लिए डिस्प्ले लगाए गए हैं। हर स्टेशन पर वहां की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।

सिद्धार्थनगर स्‍टेशन पर लगी बुद्ध की मूर्ति

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर स्टेशन पर बौद्ध संस्कृति की झलक दिखती है। यहां से बहुत से लोग लुम्बिनी जाते हैं। रेलवे स्टेशन को वहां की संस्कृति के हिसाब से बनाया गया है। स्टेशन में एक पोर्च बनाया गया है, जो स्टेशन को और भी सुंदर बनाता है। महात्मा बुद्ध के जन्मस्थान के पास होने के कारण स्टेशन पर उनकी मूर्ति लगाई गई है।

इसी तरह वेस्ट यूपी के सहारनपुर, ईदगाह आगरा जंक्शन और लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ स्टेशन को भी वहां की संस्कृति और आधुनिक डिजाइन के हिसाब से बनाया गया है। हाथरस सिटी, बलरामपुर, बिजनौर और बरेली सिटी के रेलवे स्टेशन पर भी लोकल संस्कृतिक की झलक मिलती है। इस प्रकार कह सकते हैं कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सरकार ने इन स्टेशनों का कायाकल्प किया है। स्टेशनों पर प्रवेश करने के बाद पहले के मुकाबले अब काफी कुछ बदलाव दिखाई दे रहा है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 21 May 2025, 5:28 PM IST

Advertisement
Advertisement