Prayagraj News: सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिये नियुक्ति पत्र

प्रयागराज में कुल 452 चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का चयन किया गया है। विधायक शहर पश्चिमी सिद्धार्थ नाथ सिंह के द्वारा मंगलवार को विकास भवन के सभागार में विधान सभा शहर पश्चिमी में नवचयनित 35 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा चुका है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 4 September 2025, 5:16 AM IST
google-preferred

Prayagraj: बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत जनपद प्रयागराज में कुल 452 चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का चयन किया गया है। विधायक शहर पश्चिमी सिद्धार्थ नाथ सिंह के द्वारा मंगलवार को विकास भवन के सभागार में विधान सभा शहर पश्चिमी में नवचयनित 35 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा चुका है।

विधायक जी के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जा चुका है। विधान सभा शहर पश्चिमी में नवचयनित 35 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में बाल विकास परियोजना शहर प्रथम से 15 एवं बाल विकास परियोजना, शहर द्वितीय से 20 नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सम्मिलित किया है।

इस अवसर पर विधायक ने अपने सम्बोधन में नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बधाई देते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दुर्गा, सरस्वती की शक्तियों का रुप कहा एवं ईमानदारी/सत्यनिष्ठा से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी चयन को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से परदर्शी एवं निष्पक्ष बनाया गया है।

जिसमें बिना भेदभाव के सभी लोगों को समानता के साथ अवसर हमारी सरकार मे सुलभ हो रहा है, जो ‘‘सब का साथ-सब का विकास-सब का विश्वास‘‘ की हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को चरितार्थ बताया गया है।

प्रधानमंत्री के बहुमूल्य मार्ग दर्शन एवं माननीय मुख्यमंत्री के यशस्वी नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के आधुनिकीकरण के साथ ही संसाधन युक्त बनाने के अभियान को विशेष प्राथमिकता दी है। मा0 विधायक जी ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र बच्चों के उज्जवल भविष्य की नीव रखते हैं। यह न केवल बच्चों को शारीरिक और मानसिक रुप से स्वास्थ्य बनाते हैं, बल्कि महिलाओं को भी सशक्त बनाते है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आंगनबाड़ी केन्द्र के समग्र विकास हेतु प्रतिबद्ध हो जाता है। मा0 विधायक के कर-कमलों से नवचयनित 35 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सबके चेहरे खिल गये एवं सभी ने मा0 विधायक जी का आभार व्यक्त किया जा चुका है।

नियुक्ति पत्र वितरण के समय मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, जिला विकास अधिकारी जी0पी0 कुशवाहा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, संतोष कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी युवराज सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी संजिता सिंह, बाल विकास परियोजना योगेन्द्र दूबे एवं इन्द्रावती मौर्या उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन अनुरागिनी सिंह द्वारा किया गया। अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रयागराज द्वारा सभी का धन्यवाद करते हुये कार्यक्रम का समापन किया गया।

 

Location :