हिंदी
प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के पंडिला बाजार में शुक्रवार सुबह एक आभूषण एवं कपड़ों की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां और सीआरपीएफ जवानों को तीन घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।
कपड़ों की दुकान में लगी आग
Prayagraj: जिले के थरवई थाना क्षेत्र के पंडिला बाजार में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक आभूषण और कपड़ों की दुकान में अचानक आग भड़क उठी। सुबह करीब साढ़े सात बजे विद्युत शॉर्ट सर्किट के चलते लगी इस आग ने कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। बाजार में चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी-अपनी दुकानों को सुरक्षित करने में जुट गए।
जानकारी के अनुसार, दुकान मालिक शिवजी केसरवानी, निवासी 40 नंबर गोमती, गुरुवार रात रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देखा और तत्काल फोन कर उन्हें सूचना दी। जब तक शिवजी मौके पर पहुंचे, तब तक दुकान के अंदर आग तेजी से फैल चुकी थी।
सूचना मिलते ही थरवई पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि एक के बाद एक कर कुल पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं। साथ ही पंडिला स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र से भी जवान और पानी के टैंकर मौके पर पहुंचाए गए। फायर कर्मियों और सीआरपीएफ जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए।
वायरल वीडियो से बवाल: निचलौल CHC अधीक्षक पद से हटाए गए डॉक्टर पहुंचे हाईकोर्ट, CMO से जवाब तलब
करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। हालांकि तब तक दुकान के अंदर रखा सारा माल, सोने-चांदी के आभूषण, कपड़े और अन्य सामग्री जलकर पूरी तरह खाक हो चुका था। धुआं इतना घना था कि आस-पास की दुकानों को भी अस्थायी रूप से खाली कराया गया ताकि कोई हादसा न हो।
दुकान मालिक शिवजी केसरवानी ने बताया, “आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। हमारी दुकान में रखे करीब दस लाख रुपये के आभूषण और कपड़े जलकर राख हो गए। जो कुछ बचा है, वह सिर्फ राख और टूटी हुई अलमारियां हैं।” घटना की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपा भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया। थरवई पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में विद्युत शॉर्ट सर्किट ही मुख्य कारण बताया गया है।
बदायूं पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हथियारों और कारतूस के साथ सरताज दबोचा गया, हथियार बरामद
फायर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अगर आग लगने की सूचना कुछ देर बाद मिलती तो आग पास की दुकानों में भी फैल सकती थी। समय रहते सूचना मिल जाने और सीआरपीएफ जवानों की मदद से एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना ने एक बार फिर बाजारों में अग्निशमन सुरक्षा की कमजोर तैयारियों की ओर ध्यान खींचा है। फायर विभाग ने व्यापारियों से अपील की है कि वे अपनी दुकानों में फायर एक्सटिंग्विशर और सुरक्षा उपकरण अनिवार्य रूप से लगाएं ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।