

दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करने के बाद से ही उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य के बाद से ही बुधवार को बीआरसी घूरपुर, जसरा में समेकित शिक्षा योजना के तहत काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन पूरे उत्साह के साथ किया जा चुका है। खंड शिक्षाधिकारी जसरा अखिलेश वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ पूरे उत्साह के साथ किया गया है।
प्रतीकात्मक छवि
Prayagraj: शासन की मंशा के अनुरूप दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करने के बाद से ही उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य के बाद से ही बुधवार को बीआरसी घूरपुर, जसरा में समेकित शिक्षा योजना के तहत काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन पूरे उत्साह के साथ किया जा चुका है।
खंड शिक्षाधिकारी जसरा अखिलेश वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ पूरे उत्साह के साथ किया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए आगे बताया है कि उनकी पहली प्राथमिकता है कि कोई भी दिव्यांग बच्चा शिक्षा से वंचित न होने पाए। उन्होंने अभिभावकों से जोरदार अपील कर दी है कि अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें, ताकि उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समाज में समान अवसर मिलने का मौका आसानी के साथ मिलना शुरू हो जाए।
काउंसलिंग में सहभागिता की होगी भूमिका
कार्यक्रम में कुल 58 अभिभावक और 36 दिव्यांग बच्चों द्वारा पूरे उत्साह के साथ भाग लिया गया है। इस दौरान स्पेशल एजुकेटर अरविंद मिश्रा, ममता सोनकर और संध्या द्विवेदी ने शासन की विभिन्न योजनाओं, सुविधाओं और अधिकारों के बारे में पूरी तरह से जानकारी दी जा चुकी है।
स्टाफ की भूमिका रही अहम
काउंसलिंग के सफल आयोजन में बीआरसी जसरा के समस्त स्टाफ ने अहम सहयोग देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई दी है। जिससे कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सका।