

प्रतापगढ़ में इन दिनों पुलिस एक्शन में नजर आ रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए पुलिस क्यों एक्शन में है और क्या है मामला। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट
एक्शन में प्रतापगढ़ पुलिस
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया और ताबड़तोड़ मुठभेड़ों के जरिए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर कानून का खौफ फिर से कायम किया। हाल ही में हुई घटनाओं से ऐसा लग रहा था कि जिले में फिर से जंगलराज लौट आया है, जहां दबंग अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन ने तुरंत तत्परता दिखाई और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमों को खुली छूट दे दी।
इन इलाकों में हुई मुठभेड़
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्वाट टीम, सर्विलांस सेल और थानों की पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर अलग-अलग इलाकों में मुठभेड़ की। पहली मुठभेड़ कंधई थाना क्षेत्र के मीरानपुर गांव में हुई, जहां घेराबंदी के दौरान करैला बाजार फायरिंग मामले में वांछित अपराधी आमिर उर्फ साजिद अली को पकड़ लिया गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। ज्ञात हो कि करेला बाजार की इस फायरिंग में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
दूसरी मुठभेड़ कोतवाली नगर क्षेत्र के गदाई चकदेइया में हुई। इस दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें मसान नामक अपराधी के पैर में गोली लगी। उसके साथी इरशाद को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी बिहारगंज बाजार फायरिंग में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। आपसी रंजिश के चलते कुछ दिन पहले बाजार में यह फायरिंग हुई थी, जिससे स्थानीय व्यापारी और आम लोग दहशत में थे।
तीसरी बड़ी कार्रवाई कोतवाली देहात क्षेत्र के भदोई बाईपास पर की गई। यहां एक अन्य मुठभेड़ में पुलिस ने रियाज नामक अपराधी को गोली मारकर घायल कर दिया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। रियाज भी बिहारगंज बाजार फायरिंग में शामिल था और काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।
घायल तीनों अपराधियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि उन्हें पुलिस की कड़ी निगरानी में रखा गया है। पुलिस ने उनके पास से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं।
जिले में कानून व्यवस्था को लेकर उठाया गया यह कदम
पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई को जिले की कानून व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। कानून का राज स्थापित करना और जनता को सुरक्षित माहौल देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस की सख्ती जारी रहेगी।