

यूपी के प्रतापगढ़ जनपद में STF के हाथ बड़ी सफलता लगी है, लूट और हत्या प्रयास में था वांछित 50,000 के इनामी आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Pratapgarh: जिले की पुलिस और एसटीएफ (विशेष कार्यबल) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। लूट, हत्या के प्रयास और गंभीर अपराधों में वांछित 50,000 रुपय के इनामी बदमाश शाहरुख को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी मंगलवार देर रात हुई, जिससे न सिर्फ प्रतापगढ़ पुलिस को राहत मिली है, बल्कि जिले में दहशत फैलाने वाले एक कुख्यात अपराधी का अंत हुआ है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहरुख पुत्र मुख्तार निवासी गड़वारी, थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। शाहरुख पर हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह अंतू, पट्टी और नगर कोतवाली थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है।
एसटीएफ लखनऊ की टीम को एक मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि शाहरुख लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के टैक्सी स्टैंड के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर बिना समय गंवाए शाहरुख को घेराबंदी कर दबोच लिया। गिरफ्तारी के समय शाहरुख अकेला था और भागने की फिराक में था, लेकिन एसटीएफ की मुस्तैदी के चलते वह सफल नहीं हो सका।
शाहरुख 17 जून 2025 को पट्टी कोतवाली क्षेत्र के करेला बाजार में हुई गोलीबारी, मारपीट और गालीगलौज की घटना में भी मुख्य आरोपी था। उस दिन उसने अपने साथियों के साथ मिलकर खुलेआम बाजार में फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। इस घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह बार-बार स्थान बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा।
प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने जानकारी दी कि यह गिरफ्तारी एसटीएफ लखनऊ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही का परिणाम है। उन्होंने बताया कि शाहरुख की गिरफ्तारी से जिले में अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। शाहरुख को गिरफ्तार करने के बाद उसे प्रतापगढ़ लाया गया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।