कल चौक, दरहटा, बागापार और छावनी क्षेत्रों में 6 घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

महराजगंज जिले के चौक महराजगंज क्षेत्र में 03 जनवरी 2026 को विद्युत आपूर्ति में बाधा रहेगी, यह कदम उपकेन्द्र चौक पर अनुरक्षण कार्य के चलते उठाया गया है। विभाग ने उपभोक्ताओं से शटडाउन समय से पहले जरूरी काम निपटाने की अपील की है।

Maharajganj: जिले के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एक अहम सूचना है। विद्युत वितरण उपखंड तृतीय, चौक महराजगंज के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 03 जनवरी 2026 (शनिवार) को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कदम विद्युत उपकेन्द्र चौक पर अनुरक्षण (मेंटेनेंस) कार्य के कारण उठाया गया है।

विद्युत आपूर्ति में बाधा का कारण

विद्युत विभाग के सीडीओ कृष्ण मुरारी शुक्ला ने जानकारी दी कि उपकेन्द्र चौक पर जरूरी अनुरक्षण कार्य किया जाएगा, जिससे संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को बंद किया जाएगा। अनुरक्षण कार्य की वजह से विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होगी। इस कार्य के लिए विभाग ने शटडाउन की तारीख 03 जनवरी 2026 निर्धारित की है।

महराजगंज के एक थानेदार का जूता मारने की धमकी और गाली वाला ऑडियो वायरल, SP ने ASP को सौंपी जांच

प्रभावित क्षेत्र और समय सीमा

विभाग द्वारा जारी सूचना में यह भी कहा गया है कि जिन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी, वे क्षेत्र 11 केवी चौक, दरहटा, बागापार और छावनी फीडर से जुड़े हुए हैं। इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 04:00 बजे तक पूरी तरह से बंद रहेगी।

उपभोक्ताओं से अपील

विद्युत विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे शटडाउन के निर्धारित समय से पूर्व अपने सभी जरूरी विद्युत कार्यों को निपटा लें। इसके साथ ही, विभाग ने अनुरक्षण कार्य में उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील भी की है। कार्य समाप्त होने के बाद विद्युत आपूर्ति पुनः बहाल कर दी जाएगी।

महराजगंज में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का भव्य आगाज, जागरूकता बाइक रैली को डीएम, एसपी ने दिखाई हरी झंडी

सुविधा में असुविधा के लिए खेद

विभाग ने इस विद्युत आपूर्ति में बाधा के कारण उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा पर खेद व्यक्त किया है। विभाग ने आश्वासन दिया है कि शटडाउन कार्य जल्द से जल्द पूरा कर विद्युत आपूर्ति को बहाल कर दिया जाएगा।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 2 January 2026, 8:45 PM IST

Advertisement
Advertisement