हापुड़ में चली गोलियां: हत्या के मामले में फरार गैंगस्टर मुठभेड़ में घायल, पिलखुवा पुलिस ने दबोचा

बदमाश की पहचान अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र स्थित निशातगंज जीवनगढ़ निवासी कैफ उर्फ चीनी के रूप में हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 10 June 2025, 12:22 PM IST
google-preferred

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में मंगलवार की सुबह पुलिस और एक कुख्यात गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से गैंगस्टर घायल हो गया। जिसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गैंगस्टर की पहचान अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र स्थित निशातगंज जीवनगढ़ निवासी कैफ उर्फ चीनी के रूप में हुई है। जो हत्या के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि मंगलवार तड़के पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कैफ उर्फ चीनी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए मोदीनगर रोड की तरफ आने वाला है। इस सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने इलाके में बैरिकेडिंग कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।

कैसे हुई मुठभेड़

कुछ देर बाद एक संदिग्ध युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन वह बाइक की रफ्तार बढ़ाकर भागने लगा और इस दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। जो कैफ के पैर में लगी और वह बाइक से गिरकर घायल हो गया। मौके पर ही उसे दबोच लिया गया।

हत्या, लूट और रंगदारी जैसे संगीन मामलों में वांछित

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कैफ उर्फ चीनी के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी और अवैध असलहे रखने जैसे गंभीर अपराधों के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह अलीगढ़ के थाना क्वार्सी से दर्ज एक हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी। गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है।

बरामद हुए असलहा, जिंदा कारतूस और बाइक

सीओ अनीता चौहान ने जानकारी दी कि कैफ उर्फ चीनी के कब्जे से एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। गिरफ्तार बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस पहरे में उसका इलाज जारी है।

जिलेभर में बढ़ाई सतर्कता

पुलिस ने इस मुठभेड़ के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है। साथ ही आस-पास के जिलों की पुलिस से भी संपर्क कर कैफ के आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ और भी मामलों की जांच की जा रही है और जरूरत पड़ी तो गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Location :