

संभल पुलिस के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है, दरअसल पुलिस ने भाजपा नेता के भाई कपिल सिंघल के खिलाफ चोरी के वाहन काटने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भाजपा नेता के भाई की फैक्ट्री पर छापा
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस ने भाजपा के पश्चिमी यूपी के उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल की स्क्रैप फैक्ट्री पर छापा मारा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जहां से 100 से अधिक चोरी की गाड़ियों के काटने के अवशेष बरामद हुए। इस मामले में पुलिस ने कपिल सिंघल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और फैक्ट्री को सील कर दिया है। पुलिस अब इस मामले में आगे की वैधानिक कार्यवाही कर रही है।
क्या है मामला?
संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र के रझेड़ा सलेमपुर गांव में स्थित एक कबाड़ फैक्ट्री में चोरी की गाड़ियों के अवशेष मिले हैं। पुलिस को इस बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस फैक्ट्री में चोरी की गाड़ियों को काटा जा रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां सैकड़ों गाड़ियों के पार्ट्स और अन्य सामान पाए गए। जब पुलिस ने फैक्ट्री में मौजूद कपिल सिंघल से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की गाड़ियों के दस्तावेज या रजिस्टर नहीं दिखाए, जिससे पुलिस को यह आशंका हुई कि यह अवैध कार्य हो रहा है। इस पर पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया और मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है और फैक्ट्री में चोरी की गाड़ियों के काटने के साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस का बयान
एसपी संभल कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस को पहले ही जानकारी मिल चुकी थी कि मेरठ की सोतीगंज की तरह संभल में भी चोरी की गाड़ियों का अवैध धंधा चल रहा था। उन्होंने कहा, "मुखबिर से जानकारी मिलते ही पुलिस ने चौकसी शुरू की और कार्रवाई की। हमें मौके पर कोई दस्तावेज या सीसीटीवी कैमरे नहीं मिले। फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और आगे की छानबीन जारी है।" पुलिस के मुताबिक, यह फैक्ट्री कपिल सिंघल और उनके परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा संचालित की जा रही थी। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि कुछ समय पहले हरियाणा पुलिस ने भी इस फैक्ट्री पर छानबीन की थी, लेकिन उस वक्त कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ाई और इस मामले का खुलासा हुआ।
कपिल सिंघल का बयान
इस मामले में भाजपा नेता के भाई कपिल सिंघल ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा, "फैक्ट्री का लाइसेंस मेरे नाम नहीं है और न ही जमीन मेरे नाम है। यह फैक्ट्री मेरे बेटे के नाम पर चल रही है। सभी वैध दस्तावेज मौजूद हैं और परिवहन विभाग से एनओसी लेकर कबाड़ वाहन काटने की अनुमति ली गई है। हम नियमानुसार काम करते हैं और यह आरोप गलत हैं।" कपिल सिंघल ने यह भी दावा किया कि पिछले कुछ महीनों से फैक्ट्री का संचालन नहीं हो रहा था।
प्रधानमंत्री मोदी का बयान और छानबीन
18 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ के सोतीगंज का जिक्र करते हुए कहा था कि वहां पर चोरी की गाड़ियों का धंधा सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार और स्थानीय प्रशासन ने बंद कर दिया है। इससे पहले की सरकारें इस पर कोई कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई थीं। लेकिन अब भाजपा नेता के भाई की फैक्ट्री में चोरी की गाड़ियों के काटने का धंधा पकड़ा गया है।
अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
संभल पुलिस ने हाल ही में दुबई में बैठे गैंगेस्टर शारिक साठा की करोड़ों की संपत्ति को सरकार के अधीन करने की कार्रवाई की है। शारिक साठा की संपत्ति उसकी पत्नी के नाम पर थी। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई। पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है और भाजपा नेता के भाई की फैक्ट्री पर की गई यह कार्यवाही भी काफी चर्चा में है।