महराजगंज में आधी रात पुलिस का धावा: देह व्यापार के गढ़ पर गिरी गाज, महिला संचालक समेत 5 गिरफ्तार

महराजगंज के अमरुतिया मोहल्ले में पुलिस ने एक देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया। सदर कोतवाल सत्येंद्र कुमार राय के नेतृत्व में रविवार रात को की गई छापेमारी में महिला संचालक समेत पांच लोग गिरफ्तार हुए। पुलिस ने मौके से बियर की बोतलें और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। इस रैकेट से जुड़े और भी लोग हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

महराजगंज: महराजगंज जिले में नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अमरुतिया मोहल्ले में वर्षों से चल रहे देह व्यापार के अड्डे का पुलिस ने बड़े पैमाने पर भंडाफोड़ किया है। रविवार की आधी रात को सदर कोतवाल सत्येंद्र कुमार राय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर महिला संचालक समेत पांच लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को मौके से बियर की बोतलें और कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई, जो वहां हो रहे गंदे खेल की पोल खोलने के लिए काफी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक, अमरुतिया मोहल्ले के एक मकान में लंबे समय से यह काला धंधा फल-फूल रहा था। इलाके में यह चर्चा भी थी कि यहां से देह व्यापार का नेटवर्क आसपास के कई जिलों तक फैला हुआ है। मुखबिर से मिली पुख्ता जानकारी के बाद पुलिस ने योजना बनाकर देर रात अचानक छापेमारी की, जिससे वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।

संचालिका समेत पांच गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में संचालक समेत तीन महिला निवासी अमरुतिया और दो पुरुष, रामपुर, शालामतगढ़,  खपरदिखा समेत 5 लोग शामिल हैं। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर कोतवाली लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। इनके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

छापेमारी के दौरान बरामद बियर की बोतलें, संदिग्ध दस्तावेज़ और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं इस बात का सबूत हैं कि यहां लंबे समय से अवैध गतिविधियां हो रही थीं। पुलिस के मुताबिक, इस रैकेट में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

इस घटना के सामने आने के बाद नगर में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि इतने वर्षों तक यह धंधा खुलेआम कैसे चलता रहा और जिम्मेदार लोग चुप क्यों रहे। वहीं, पुलिस का कहना है कि अब इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और पूरे नेटवर्क को तोड़ा जाएगा।

अपडेट जारी है...

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 11 August 2025, 11:23 AM IST