मोहर्रम को लेकर डीजे संचालकों के साथ पुलिस की बैठक, जानिये क्या दिए गए निर्देश

नौतनवा में मोहर्रम को शांतिपूर्ण बनाने के लिए पुलिस ने डीजे संचालकों के साथ बैठक की। थाना प्रभारी ने ध्वनि सीमा और रात 10 बजे के बाद डीजे पर प्रतिबंध के निर्देश दिए।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 29 June 2025, 11:06 AM IST
google-preferred

Maharajganj: आगामी मोहर्रम त्यौहार को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए महराजगंज के थाना नौतनवा में स्थानीय पुलिस ने डीजे संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में थाना प्रभारी ने डीजे संचालकों को त्यौहार के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मोहर्रम के जुलूसों और आयोजनों के दौरान ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करना और सामाजिक सद्भाव सुनिश्चित करना था।

नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

वहीं थाना प्रभारी पुरषोत्तम राव ने डीजे संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मोहर्रम के दौरान केवल दो साउंड सिस्टम का उपयोग किया जाए। इसके साथ ही, ध्वनि की तीव्रता को निर्धारित सीमा के भीतर रखने और रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध का पालन करने को कहा गया है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी डीजे संचालकों को इस संबंध में लिखित नोटिस भी तामील कराया गया, ताकि कोई भी नियमों से अनजान न रहे।

DJ operators attended the meeting (Source-Dynamite News Photo)

बैठक में शामिल हुए डीजे संचालक (सोर्स-डाइनामाइट न्यूज़ फोटो)

डीजे संचालकों से की ये अपील

बैठक में डीजे संचालकों से अपील की गई कि वे स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ सहयोग करें, ताकि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। थाना प्रभारी ने जोर देकर कहा कि मोहर्रम का त्योहार भाईचारे और शांति का प्रतीक है और सभी को मिलकर इसे गरिमापूर्ण तरीके से मनाना चाहिए। स्थानीय डीजे संचालकों ने पुलिस के निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया है।

अतिरिक्त पुलिस बल की होगी तैनाती

पुलिस ने लोगों को किया सूचित पुलिस ने यह भी सूचित किया कि त्योहार के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाएगी। इस बैठक से नौतनवा में मोहर्रम के शांतिपूर्ण आयोजन की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाया गया है।

जानें पूरा कार्यक्रम?

बता दें कि 26 जून को चांद की रात मानी गई और 27 जून को मुहर्रम की पहली तारीख मानी गई है। वहीं 3 जुलाई को मुहर्रम की सातवीं तारीख को अलम निकाले जाएंगे। जिसके बाद, 5 जुलाई को क़त्ल की रात मनाई जाएगी। इसके अलावा, ताजियों पर सेहरा सजाया जाएगा और मेहंदी पेश की जाएगी। वहीं 6 जुलाई को मुहर्रम की 10वीं तारीख के अनुसार ताजियों का जुलूस निकाला जाएगा।

Location :