कासगंज हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आधी रात को हुई ताबड़तोड़ पायरिंग, दो बदमाशों को लगी गोली

कासगंज के थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र में हुए हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना ग्राम नवाबगंज नगरिया में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद के बाद घटी, जिसमें दो आरोपियों ने धारदार हथियार से प्रहार कर राजकुमार की हत्या कर दी थी।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 4 September 2025, 9:30 AM IST
google-preferred

Kasganj: कासगंज जिले के थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र में पुलिस ने एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन को अंजाम दिया। हत्या के आरोप में वांछित दो अभियुक्तों को 12 घंटे की पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। यह मुठभेड़ थाना सिकंदरपुर वैश्य, पटियाली, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त कार्रवाई के तहत हुई, जिसमें पुलिस ने दोनों अभियुक्तों से दो अवैध तमंचे, 4 जिंदा कारतूस और 4 खोखे बरामद किए। इस मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों को गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

हत्या के मामले में पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

यह घटना थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम नवाबगंज नगरिया में हुई थी। मृतक राजकुमार के पिता के मुताबिक, राजकुमार ने गांव के ही इरशाद से उधारी के पैसे मांगे थे, लेकिन इरशाद ने इस पर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। जब राजकुमार ने इसका विरोध किया तो इरशाद के भाई असलम और शमशुल भी मौके पर आ गए और उन्होंने धारधार हथियार से राजकुमार और उसके दोस्त टिंकू को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में राजकुमार की अस्पताल जाते हुए मृत्यु हो गई।

कासगंज हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पुलिस द्वारा घेराबंदी और मुठभेड़

गठित पुलिस टीम ने जांच के दौरान जानकारी प्राप्त की कि आरोपी असलम और शमशुल उस्मानपुर की ओर भाग सकते हैं। इसके बाद पुलिस ने पटियाली से उस्मानपुर जाने वाले रास्ते पर बूढ़ी गंगा पुलिया के पास घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस टीम को देखकर आरोपी भागने लगे, उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों को पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए।

कासगंज में बड़ी वारदात, उधारी मांगने पर चाकू से उतारा मौत के घाट

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शुरू किया कार्यवाही

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों की जीवन रक्षा के लिए उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। कासगंज पुलिस ने मामले में आगे की वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना पुलिस का प्रमुख उद्देश्य है।

Location :