गोरखपुर में वाहन चोरी पर पुलिस का शिकंजा, दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अपराधियों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है।

 Gorakhpur: जनपद में अपराध नियंत्रण को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कैंट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोरी की वारदातों पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट के नेतृत्व में की गई।

अभियुक्तों की पहचान

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कैंट पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 17/2026, धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित मामले में उप निरीक्षक अतुल वर्मा मय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सतीश निषाद पुत्र कामेश्वर प्रसाद, निवासी मांटेसरी गली चारफाटक मोहद्दीपुर थाना कैंट तथा संजय यादव पुत्र स्वर्गीय सुभाष यादव, निवासी ग्राम मेंहदरिया थाना पीपीगंज को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल भी बरामद की है। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

गोरखपुर: रामगढ़ताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, होटल चोरी का खुलासा, युवक-युवती गिरफ्तार

घटना का संक्षिप्त विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि दिनांक 15 जनवरी 2026 को एक पीड़ित द्वारा थाना कैंट में तहरीर दी गई थी कि उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साक्ष्य संकलन, मुखबिर तंत्र और तकनीकी मदद से दोनों आरोपियों को दबोच लिया।

अभियुक्त सतीश निषाद का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्त सतीश निषाद का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके विरुद्ध थाना कैंट में आबकारी अधिनियम, धारा 272 भादवि, धारा 379 व 411 भादवि सहित कई मुकदमे पूर्व से दर्ज हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह आदतन अपराधी है। वहीं दूसरे अभियुक्त संजय यादव का नाम भी वर्तमान मुकदमे में दर्ज है।

गोरखपुर से बड़ा ऐलान, यदुवंशी समाज की पहचान को मिलेगा नया मंच

इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अतुल वर्मा एवं कांस्टेबल नंदन शर्मा, पुलिस चौकी पैडलेगंज थाना कैंट शामिल रहे। पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 16 January 2026, 10:57 PM IST

Advertisement
Advertisement