

गोरखपुर के खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अन्नप्राशन, गोदभराई, पोषण किट वितरण सहित महिलाओं और बच्चों के लिए विविध स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। विधायक राम चौहान ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
PM मोदी के जन्मदिन पर मिला तोहफा
Gorakhpur: गोरखपुर के खजनी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आठवें राष्ट्रीय पोषण माह (17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद कार्यक्रम की शुरुआत कुपोषित बच्चों के अन्नप्राशन से हुई। इसमें विधायक ने कुपोषण से पीड़ित आरव कुमार को अपने हाथों अन्नप्राशन कराकर सामाजिक संदेश दिया।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बीजेपी पर तीखा हमला, बोले-जो सरकार आज जन्मदिन मना रही है…
कार्यक्रम के अंतर्गत महिला गोदभराई कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमें ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने अनुराधा देवी की गोदभराई की। साथ ही, टीबी से पीड़ित शातिष कुमार को पोषण किट प्रदान कर पोषण और देखभाल की अहमियत बताई गई।
अपने संबोधन में विधायक श्रीराम चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के सशक्तिकरण को राष्ट्रीय मिशन का दर्जा दिया गया है। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मिशन शक्ति, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, और अंत्योदय योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक सशक्तिकरण को रेखांकित किया।
Stock Market: इस शेयर में धमाकेदार उछाल, एक दिन में 19% बढ़त और पांच साल में 965% रिटर्न
स्वास्थ्य मेले में महिलाओं के लिए कई निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं, जिनमें: ईएनटी व नेत्र परीक्षण, रक्तचाप, मधुमेह और एनीमिया की जांच, प्रसवपूर्व जांच और टीकाकरण, टेलीमेडिसिन सेवा और टीबी और सिकल सेल की जांच शामिल है। साथ ही, मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड, आभा आईडी, आयुष्मान वंदना कार्ड, और सिकल सेल कार्ड के पंजीकरण की सुविधा भी दी गई।
कार्यक्रम में विकासखंड अधिकारी रमेश शुक्ल, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप त्रिपाठी, वैक्सीन इंचार्ज अशोक सिंह, भाजपा नेता विनोद पांडेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष धरणीधर त्रिपाठी, व अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।
CITY SP की सिंघम एंट्री से थानों में मचा हड़कंप, देर रात शहरी थानों पर हुई सख्त पड़ताल
कार्यक्रम का समापन स्वास्थ्य मेला निरीक्षण के साथ हुआ, जहां स्थानीय लोगों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सीएचसी व आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ने की सलाह दी गई ताकि वे निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें।