Site icon Hindi Dynamite News

पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन रायबरेली का द्विवार्षिक अधिवेशन पेंशनर्स भवन स्थित सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स कलेक्ट्रेट ऑफिस में संरक्षक बी एन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

Raebareli: सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन रायबरेली का द्विवार्षिक अधिवेशन पेंशनर्स भवन स्थित सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स कलेक्ट्रेट ऑफिस में संरक्षक बी एन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

प्रथम सत्र में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची। डॉ संजीव सिन्हा एएसपी, अपर जिलाधिकारी अमृता सिंह, भावना श्रीवास्तव वरिष्ठ कोषाधिकारी के अतिरिक्त जनपद के शीर्ष अधिकारियों में अपनी भागीदारी की।

Maharajganj News: कोल्हुई में झंडा लगाने को लेकर विवाद, जानिये क्या है अंदर का कारण?

इसके अतिरिक्त अमरनाथ यादव प्रांतीय अध्यक्ष, बीएल कुशवाहा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एसके मिश्रा उपाध्यक्ष ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की सबसे पहले मुख्य अतिथि जिलाधिकारी व प्रांतीय अध्यक्ष के द्वारा दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद स्वर्गीय बी एन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उसके पश्चात मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को बैच लगाकर माला पहनाई गई और प्रतीक चिन्ह दिया गया।

सोनम वांगचुक गिरफ्तार: लेह हिंसा के बाद NGO का लाइसेंस रद्द, सरकार को दी थी चेतावनी

जनपद के संगठनों के शीर्ष पदाधिकारी में रेनू शुक्ला प्रांतीय अध्यक्ष, राम यादव प्रांतीय अध्यक्ष, राकेश चौधरी, जगजीवन प्रसाद शुक्ला मंडलीय मंत्री माध्यमिक शिक्षक संघ, इंजीनियर रामाशीष यादव जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ परिषद को 5 किलो की माला अर्पण करते हुए प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। इसके बाद जनपद के समस्त संगठनों के अध्यक्षों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी कक पेंशनर्स एवं सेवारत कर्मचारियों की वर्तमान समस्याओं से जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया। जिलाधिकारी ने हर मसले को संज्ञान में आने के बाद त्वरित रूप से निस्तारण करने हेतु आश्वासन दिया। प्रांतीय अध्यक्ष ने जिले से आए हुए समस्त अधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात राकेश कुमार चौधरी प्रांतीय अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ ने चुनाव अधिकारी के रूप में अमरनाथ यादव पार्टी अध्यक्ष व बीएल कुशवाहा वरिष्ठ उपाध्यक्ष के मध्य निर्वाचन की कार्रवाई को संपन्न कराया। जिसमें पूरे सदन ने निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ।

Exit mobile version