रायबरेली में रेलवे स्टेशन की बाउंड्री वॉल टूटने से बड़ा हादसा, दो मजदूर दबे
रेलवे स्टेशन के पास बाउंड्री वॉल गिरने से दो मजदूर मलबे में दब गए। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल मजदूर अशोक कुमार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास हुई है ।