

रायबरेली जिले में बारावफात के जुलूस के दौरान परसदेपुर चौराहे पर फिलिस्तीन का झंडा फहराए जाने और विवादित नारेबाजी की घटनाएं सामने आईं। ये घटनाएं सलोन और डीह थाना क्षेत्र की हैं। इससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर तनाव बढ़ा है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
फिलिस्तीन के झंडे ने रायबरेली में बढ़ाया तनाव
Raebareli: जिले में बारावफात के अवसर पर निकाले गए जुलूसों के दौरान कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिशों से माहौल गरमा गया है। सलोन और डीह थाना क्षेत्र के परसदेपुर चौराहे से दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें फिलिस्तीन का झंडा फहराना और विवादित नारेबाजी शामिल हैं।
सलोन में जुलूस के दौरान "हिन्दुस्तान मुर्दाबाद" जैसे विवादित नारे लगाए जाने और फिलिस्तीन का झंडा फहराए जाने का मामला तूल पकड़ गया है। इस घटना पर विश्व हिन्दू परिषद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिषद का आरोप है कि भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जिहादी मानसिकता को बढ़ावा देने वाली हरकतें हुईं, जिससे आमजन आक्रोशित हैं। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि सलोन मुस्लिम बहुल और अति संवेदनशील क्षेत्र है, जहां इस तरह की घटनाएं कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती साबित हो सकती हैं। परिषद पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में नागरिकों ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
Rahul Gandhi News: क्या रायबरेली से तय होगी कांग्रेस की अगली चाल? राहुल गांधी के दौरे ने बढ़ाई हलचल
वहीं, डीह थाना क्षेत्र के परसदेपुर चौराहे पर बारावफात के जुलूस के दौरान अचानक हड़कंप मच गया जब दो युवकों ने फिलिस्तीन का झंडा फहरा दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि धार्मिक जुलूस में किसी भी विदेशी झंडे की अनुमति नहीं होती और ऐसा कृत्य माहौल बिगाड़ सकता था। आरोपितों से थाने में पूछताछ जारी है।
प्रशासन सतर्क है।
Shock in Raebareli: रायबरेली में रिश्तों का कत्ल! प्रेम प्रसंग की जिद में बहन ने काट डाला भाई का गला
दोनों घटनाओं के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारियों ने साफ किया है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।डीह एस ओ जीतेन्द्र मोहन सरोज ने बताया की जुलूस में सामिल दो युवको ने फिलीस्तीन का झण्डा फहराया था झण्डा जब्त कर दोनों युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।