उन्नाव में दर्दनाक सड़क हादसा, दो मोटरसाइकिल हुई हादसे का शिकार, जानें पूरी घटना

फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार घायल हो गया। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 16 June 2025, 8:23 AM IST
google-preferred

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक की मौत और एक गंभीर रूप से घायल है। बता दें कि फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में रविवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसे घटा, जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई। दूसरा बाइक सवार घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा पीटीसी काली मिट्टी चौराहा के पास उन्नाव-हरदोई मार्ग पर हुआ था। हादस के बाद तुरंत थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस घटनास्थल पहुंची और अपने कार्य में जुट गई।

मृतक और घायल की हुई पहचान
बता दें कि हादसे में बाइक चालक सफीपुर के गढ़ी माथर निवासी रामू पुत्र सूबेदार की मौके पर मौत हो गई। दूसरी दिशा से आसीवन के कुरसठ निवासी हनीफ (उम्र 48 साल) भी बाइक से आ रहे थे। टक्कर में दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं और वह घायल हो गए।

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्नाव-हरदोई मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने एक साथ दो मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

घायल व्यक्ति कानपूर हुआ रेफर
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। बताते चलें कि पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। घायल हनीफ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर चौरासी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल उन्नाव रेफर किया गया। जिसके बाद उन्हें वहां से भी रेफर कर कानपुर हैलेट अस्पताल भेज दिया गया।

मृतक परिजनों को दी सूचना
घटना के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। फिलहाल टक्कर मारने वाला वाहन घटनास्थल से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

घटना पर थाना प्रभारी का बयान
घटना को लेकर थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर वाहन की पहचान की जा रही है। हालांकि पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Location : 

Published :