Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur: इकलौते बेटे की करंट लगने से मौत, बूढ़े मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल, पत्नी और बच्चे सदमे में

गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के कोठा गांव में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। खेत में सिंचाई करते समय 44 वर्षीय पुष्पेन्द्र त्रिपाठी की बिजली के करंट से मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया। पिता ने पहले पोस्टमार्टम से इंकार किया, लेकिन बाद में राजी हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
Gorakhpur: इकलौते बेटे की करंट लगने से मौत, बूढ़े मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल, पत्नी और बच्चे सदमे में

Gorakhpur: गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के कोठा गांव में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। गांव निवासी संजय कुमार त्रिपाठी के इकलौते पुत्र पुष्पेन्द्र त्रिपाठी (44 वर्ष) की खेत में सिंचाई करते समय बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे की खबर फैलते ही पूरे इलाके में मातम छा गया।

खेत में सिंचाई के दौरान हुआ हादसा

शनिवार की सुबह पुष्पेन्द्र त्रिपाठी अपने पिता संजय त्रिपाठी के साथ गांव के सरकारी स्कूल के पास स्थित खेत में सिंचाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मोटर पंप में करंट फैल गया, जिसकी चपेट में आकर पुष्पेन्द्र मौके पर ही गिर पड़े। उनके पिता संजय त्रिपाठी ने जब बेटे को गिरते देखा तो उन्होंने शोर मचाया और ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला। तुरंत आनन-फानन में परिजन पुष्पेन्द्र को लेकर गोरखपुर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हिमांशु शेखर ठाकुर ने फिर रचाई शादी, खजनी तहसील में हुई रजिस्ट्री; एक बार फिर सुर्खियों में “चर्चित अधिकारी”

घर पहुंची मौत की खबर, मचा कोहराम

मौत की खबर घर पहुंचते ही परिवार पर जैसे आसमान टूट पड़ा। पत्नी जुगुनू त्रिपाठी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पिता संजय त्रिपाठी और मां बार-बार बेहोश होकर गिर रहे थे। गांव के लोगों के मुताबिक मृतक पुष्पेन्द्र अपने दो छोटे बच्चों 10 वर्षीय ओम त्रिपाठी और 8 वर्षीय नव्या त्रिपाठी के पिता थे। गांव के बुजुर्गों ने बताया कि पुष्पेन्द्र अपने बूढ़े माता-पिता का एकमात्र सहारा था, उसकी असमय मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया।

पोस्टमार्टम को लेकर असमंजस, बाद में दी अनुमति

घटना की जानकारी मिलते ही खजनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शुरुआत में गम में डूबे पिता संजय त्रिपाठी ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया था, लेकिन ग्रामीणों और परिजनों के समझाने पर उन्होंने अनुमति दे दी। इसके बाद पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आखिर क्यो अपने ही बच्चों की हत्यारन बनी मां, फिर खुद भी उठाया खौफनाक कदम, पढ़ें मिर्जापुर की झकझोंर देने वाली खबर

थानाध्यक्ष बोले- करंट लगने से हुई मौत

थानाध्यक्ष खजनी अनूप सिंह ने बताया, “प्राथमिक जांच में यह साफ हुआ है कि युवक की मौत बिजली के करंट लगने से हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

 

Exit mobile version