

खुशी के मायके जाने के करीब 15 दिन बाद उसकी सास पिंकी ने फोन कर बताया कि खुशी अचानक घर से कहीं चली गई है और उसका कोई पता नहीं है। यह खबर सुनकर कुलदीप हैरान रह गया।
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
Meerut News: मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के कस्तला गांव निवासी कुलदीप पिछले एक महीने से अपनी गर्भवती पत्नी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। कुलदीप का कहना है कि उनकी पत्नी खुशी को उसके मायकेवालों ने किसी अज्ञात व्यक्ति को बेच दिया है, लेकिन पुलिस अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, कुलदीप की शादी एक साल पहले भावनपुर थाना क्षेत्र के भूड़पुर गांव निवासी खुशी से हुई थी। शादी के बाद दोनों सामान्य जीवन बिता रहे थे और कुछ समय पहले ही खुशी ने गर्भधारण किया था।
एक साल पहले हुई थी शादी, डेढ़ महीने पहले साला ले गया था मायके
करीब डेढ़ महीने पहले खुशी का छोटा भाई उज्ज्वल कस्तला गांव आया। उसने बताया कि उसकी मां पिंकी के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है, इसलिए वह अपनी बहन को कुछ दिन के लिए मायके ले जाना चाहता है। परिवार के विश्वास पर कुलदीप ने खुशी को उज्ज्वल के साथ भेज दिया।
15 दिन बाद मिला चौंकाने वाला फोन कॉल
कुलदीप के अनुसार, खुशी के मायके जाने के करीब 15 दिन बाद उसकी सास पिंकी ने फोन कर बताया कि खुशी अचानक घर से कहीं चली गई है और उसका कोई पता नहीं है। यह खबर सुनकर कुलदीप हैरान रह गया। उन्होंने तुरंत ससुराल जाकर मामले की जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन वहां से उन्हें कोई ठोस जवाब नहीं मिला।
ससुराल वालों पर बेचे जाने का गंभीर आरोप
कुलदीप ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी की गर्भवती होने के बावजूद ससुराल वालों ने उसे किसी अज्ञात व्यक्ति को पैसों के बदले बेच दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले इंचौली थाने और फिर भावनपुर थाने में कई बार शिकायत की, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
थक हारकर SSP से की मुलाकात
पुलिस की निष्क्रियता से परेशान होकर कुलदीप ने मंगलवार को मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से मुलाकात की और उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। SSP ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पुलिस पर उठ रहे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर शिकायत मिलने के बाद पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो शायद खुशी का पता अब तक चल जाता। अब सवाल उठ रहे हैं कि एक गर्भवती महिला आखिर ससुराल से अचानक कैसे गायब हो सकती है और उस पर कोई सुराग क्यों नहीं मिल पाया।