

विश्व पर्यावरण दिवस पर आज गौशालाओं पर पौधारोपण करके सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्म दिवस मनाया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्म दिवस पर गोवंश आश्रय स्थल लोधवारी विकास खण्ड राही में विविध सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों की उपस्थिति में संरक्षित निराश्रित गोवंशों को गुड़, हरा चारा, फल, शाक सब्ज़ियां, लाई, चना खिला कर गौसेवा का लाभ लिया गया तथा गोवंश आश्रय स्थल से सम्बद्ध गोचर भूमि में वृक्षारोपण भी किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 अनिल कुमार, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 अनुपम चौधरी, पशु चिकित्साधिकारी भदोखर (राही) डॉ0 राजेन्द्र कुमार, विश्व हिन्दू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष सूरज सिंह बिसेन, भाजपा नेत्री रेणु सिंह, ग्राम प्रधान लोधवारी, ग्राम विकास अधिकारी पूर्णिमा सिंह, पशुधन अधिकारी बृजेन्द्र नारायण और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व विविध सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
योग शिविर में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
मातृभूमि सेवा मिशन इकाई द्वारा योग शिविर मे पर्यावरण दिवस मनाया गया। योग शिविर की शुरुआत संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि सेंट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि महामंत्री योगेंद्र दीक्षित, संस्था के संयोजक प्रदीप पांडेय, मंडल अध्यक्ष बीपी सिंह, संरक्षक एवं समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल, योग प्रशिक्षिका सोनम गुप्ता ,योगाचार्य बृजमोहन, संरक्षक अजय मिश्रा और सुनील ओझा द्वारा दीप प्रज्वलित कर भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया।
पर्यावरण के अवसर पर अतिथियों द्वारा पार्क के सामने संस्था द्वारा पूर्व में रोपित 40 पौधों के मध्य बॉटलब्रश पुष्प का पौधा एवं पीपल का पौधा लगाया गया और सामूहिक रूप से पानी भी डाला गया। बैनर में वृक्ष संरक्षक का नाम भी ट्री गार्ड के साथ लगाया। पेड़ लगाने के बाद पूरे साल भर देखभाल का संकल्प भी लिया गया। वहां उपस्थित बच्चों को, महिलाओं को अतिथियों द्वारा फलदार, छायादार, आयुर्वेदिक पौधे भी वितरित किए गए है
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सरेनी में किया गया
विश्व पर्यावरण दिवस पर आज सरेनी के बैरुआ निवासी रमेश कुमार जोकि प्राथमिक विद्यालय रालपुर में टीचर के पद पर कार्यरत हैं उन्होंने गांव के पूर्व प्रधान रामनरेश एवं अभय सिंह पत्रकार व राजेश कुमार,केशव,सर्वेश तिवारी आदि ग्रामीण संग पकरिया, बरगढ़, पीपल आदि के पौधों को लगाकर वृक्षारोपण किया। वहीं गंगा सेतु निर्माण में पानी का टैंकर चला रहे एक महानुभव व्यक्ति ने लगाए गए पौधों को टैंकर से पानी देकर वृक्षारोपण में अहम भूमिका निभाई इस दौरान सभी ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। वही इस दौरान पत्रकार अभय सिंह ने वृक्षारोपण के दौरान वृक्ष लगाओ पर्यावरण स्वच्छ बनाओ का नारा देते हुए आमजनमानस से वृक्षारोपण करने की अपील की है।।