लोधेश्वर महादेव सावनी मेले की तैयारियों का अधिकारियों ने लिया जायजा, दिए ये अहम निर्देश

बाराबंकी जनपद में स्थित प्राचीन लोधेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित होने वाले सावनी मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस पावन मेले की शुरुआत कल से होने जा रही है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में गुरुवार को उप जिलाधिकारी (एसडीएम) रामसनेही घाट विवेक शील यादव ने मेला स्थल का गहन निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 10 July 2025, 8:59 PM IST
google-preferred

Barabanki: बाराबंकी जनपद में स्थित प्राचीन लोधेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित होने वाले सावनी मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस पावन मेले की शुरुआत कल से होने जा रही है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में गुरुवार को उप जिलाधिकारी (एसडीएम) रामसनेही घाट विवेक शील यादव ने मेला स्थल का गहन निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, निरीक्षण के दौरान उनके साथ तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे, ग्राम प्रधान राजन तिवारी, महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी, सचिव रविंद्र कुमार, लेखपाल संतोष कुमार, नूर मोहम्मद और गुरशरण सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

एसडीएम ने मेला क्षेत्र में लगाए जा रहे बैरिकेडिंग के निरीक्षण के दौरान जब देखा कि सुरक्षा के लिए इस्तेमाल की जा रही बल्लियां पतली और कमजोर हैं, तो उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने ठेकेदार और जिला पंचायत के अवर अभियंता को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि तुरंत प्रभाव से मोटी और मजबूत बल्लियों का प्रयोग किया जाए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा।

चूंकि मेले का आयोजन सावन मास में हो रहा है और बारिश की संभावना बनी रहती है, ऐसे में एसडीएम ने मेला क्षेत्र में जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहीं भी जलभराव की स्थिति न बने, इसका विशेष ध्यान रखा जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।

इसके अतिरिक्त अभरण सरोवर में स्नान के लिए आने वाली महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एसडीएम ने विशेष रूप से महिला चेंजिंग रूम बनवाने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान बिजली आपूर्ति, साफ-सफाई, और पेयजल की व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि सभी मूलभूत सुविधाएं मेले के आरंभ होने से पूर्व पूरी तरह से क्रियाशील हो जानी चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से स्वच्छता और साफ-सफाई पर जोर दिया और कहा कि पूरे मेला परिसर में नियमित रूप से सफाई होनी चाहिए। स्थानीय प्रशासन की इस सक्रियता से श्रद्धालुओं और क्षेत्रीय लोगों में संतोष का माहौल है। उम्मीद की जा रही है कि लोधेश्वर महादेव सावनी मेला इस बार भी श्रद्धा, आस्था और सुव्यवस्था के बीच सफलतापूर्वक संपन्न होगा।

Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैन्स के लिये बुरी खबर, कनाडा में कैफे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, सामने आया BKI कनेक्शन

Location : 

Published :