Surajpur Police ने Gangster Act में फरार इनामी गैंग लीडर बिट्टू कसाना को पत्नी और बेटे समेत गिरफ्तार किया है। चलती कारों में लूट करने वाला यह गैंग लंबे समय से पुलिस की रडार पर था।

Symbolic Photo
Noida: सूरजपुर थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे इनामी गैंग लीडर बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना, उसकी पत्नी सपना कसाना और बेटे शिवम कसाना को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह गैंग चलती कारों और अन्य वाहनों को निशाना बनाकर चालकों को बंधक बनाता और कार व उसमें रखा सामान लूट लेता था।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को 130 मीटर रोड से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान गैंग लीडर बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ, जिसके आधार पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अलग से मुकदमा दर्ज किया गया है।
नोएडा में साढ़े 4 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कटे, SIR फॉर्मूला भाजपा पर पड़ा भारी
लूट का माल बेचने में पत्नी निभाती थी अहम भूमिका
पुलिस के अनुसार, बिट्टू अपने साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देता था। लूटी गई कार और उसमें भरा सामान वह अपनी पत्नी सपना कसाना को सौंप देता था। मौका पाकर सपना इस सामान को बेचती थी और फिर गैंग के सदस्य आपस में पैसा और माल बांट लेते थे।
पहले भी जा चुके हैं जेल
सूरजपुर क्षेत्र में इससे पहले के मामलों में भी बिट्टू, सपना और शिवम जेल जा चुके हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना पर कुल 15 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि सपना और शिवम पर 5-5 केस दर्ज हैं।
हत्यारों की दोस्त बनी सुल्तानपुर पुलिस! मृतक के बेटे से कहा- गोली मार दें? जानें पूरा मामला
इनामी थे तीनों आरोपी
पुलिस ने बताया कि गैंग लीडर बिट्टू पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था, जबकि उसकी पत्नी सपना और बेटे शिवम पर 15-15 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। इससे पहले 24 दिसंबर की रात पुलिस ने गैंग के एक अन्य सक्रिय आरोपी शिवम कसाना को मिग्सन विलासा गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया था, जिसके पास से भी तमंचा और कारतूस बरामद हुए थे।