UP News: रायबरेली जिला कारागार में खुला एनआईओएस का सेंटर, 41 बंदियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

रायबरेली जिला कारागार में एनआईओएस का सेंटर खुल जाने से बंदियों को अब निःशुल्क शिक्षा आसानी से मिल सकेगी। देखिये डायनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

रायबरेली: रायबरेली जिला कारागार में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ( एनआईओएस ) सेंटर खुल गया है। अब बंदियों को जेल में रहकर निःशुल्क पढ़ाई करने का अवसर मिल सकेगा। यह जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक प्रभात सिंह ने बताया कि जिला कारागार रायबरेली में एनआईओएस का सेंटर खोला गया है। जिसमें 41 बंदियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें से 13 बंदियों ने इंटर में व 28 बन्दियों ने हाई स्कूल में रजिस्ट्रेशन कराया है।

जेल अधीक्षक ने कही बड़ी बात
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जेल अधीक्षक प्रभात सिंह ने कहा कि जो भी बंदी के अंदर शिक्षा की अलख जगी है उसे आगे बढ़ाया जाएगा। जो किन्हीं कारणवश शिक्षा पूर्ण नही कर पाए और उन्हें जेल में आना पड़ा। उनकी जो शिक्षा बाधित हुई थी उसको दूर करने के लिए हमने यह प्रयास किया है। जिसके अंतर्गत हमारे द्वारा इनका रजिस्ट्रेशन कराया गया है।

इसी सत्र से शुरू होगी यह व्यवस्था
जेल अधीक्षक ने जानकारी दी कि यह व्यवस्था इसी सत्र से शुरू हुई है। इसमें लगभग 41 बंदियों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है ।एनआईओएस की टीम द्वारा बंदियों को पाठन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। बाहर से जो शिक्षक आएंगे वह तो इन्हें गाइड करेंगे ही साथ ही समय-समय हमारे ट्रेंड स्टाफ द्वारा भी इन्हें शिक्षित किया जाएगा। इस समय जिला कारागार में 800 के लगभग बंदी जेल में निरुद्ध हैं।

क्या है एनआईओएस, कैसे करता है काम
एनआईओएस ने जेल के कैदियों की शिक्षा में आने वाली बाधाओं को दूर किया है। इसके पास वर्तमान में देश की जेलों में अध्ययन केंद्र (एए, एआई और एवीआई) भी हैं। यह देखा गया है कि जेल के अधिक संख्या में कैदी एनआईओएस माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्यक्रमों में शामिल होना चाहते हैं। लेकिन अपनी खराब वित्तीय स्थिति के कारण वे ऐसा करने में असमर्थ हैं।

एनआईओएस जेल के कैदियों को निःशुल्क पाठ्यक्रम प्रदान करता है। इससे बंदी खुद को शिक्षित करने के लिए एनआईओएस पाठ्यक्रमों में शामिल हो सकते है । साथ ही अगर उन्हें जेल में रहने के दौरान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है, तो इससे निश्चित रूप से उन्हें अपनी आजीविका कमाने और जेल से रिहा होने के बाद समाज की मुख्यधारा में आने में मदद मिलेगी। एनआईओएस में माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्यक्रमों में जेल कैदियों का पंजीकरण केवल एनआईओएस द्वारा मान्यता प्राप्त जेलों के माध्यम से ही किया जा सकता है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 7 May 2025, 8:03 AM IST