

रायबरेली जिला कारागर में आज उप महानिरीक्षक कारागर द्वारा ओपन जिम का उदघाटन किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली जेल में नई पहल
रायबरेली: जिला कारागार में निरुद्ध बन्दियों के लिये एक अनूठी पहल की गई है। यहां पर आज उप महानिरीक्षक कारागार लखनऊ की ओर से ओपन जिम का उदघाटन किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डॉ राम धनी ( उप महानिरीक्षक कारागार लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ) द्वारा जिला कारागार रायबरेली में निरुद्ध बंदियों हेतु ओपेन जिम का उदघाटन किया गया । कार्यक्रम के दौरान कारागार के अधीक्षक प्रभात सिंह एवं जेलर हिमांशु रौतेला व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
इस दौरान डॉ रामधनी ने अन्य अधिकारियों के साथ ओपन जिम में रखे उपकरणों पर एक्सरसाइज करके भी देखा इसके बाद उन्होंने कहा कि कारागार विभाग द्वारा जेल में बंद बन्दियों के लिये ओपन जिम की सुविधा देने का मकसद उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से ठीक रखना है क्योंकि जेल एक ऐसी जगह है जहां पर व्यक्ति मानसिक रूप से ज्यादा परेशान रहते हैं। जिम की सुविधा मिलने से अब यहाँ पर बन्द बन्दियों को रोजाना अपने शरीर को फिट रखने में मदद मिलेगी।
जेल अधीक्षक प्रभात सिंह ने बताया कि आज उप महानिरीक्षक कारागर का जिला कारागार रायबरेली में दौरा था। उन्होंने आज जेल का निरीक्षण किया और यहाँ पर बन्दियों को दी जा रही सुविधाओं व सुरक्षा सम्बन्धी कार्यों को लेकर संतोष जाहिर किया। उसके पश्चात ओपन जिम का रिबन काटकर उदघाटन किया गया। इसके बाद उन्होंने जिम के सामान पर अभ्यास भी किया। जेल अधीक्षक ने कहा कि उनका प्रयास है कि जेल कारागर में बन्दियों को शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य की दृष्टि से भी सही रखा जाए।
गौरतलब है कि हाल ही में ओपन यूनिवर्सिटी के माध्यम से बन्दियों के लिये NIOS केंद्र खोला गया था इस केंद्र में बंदियों को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने का अवसर मिलता है। कई बंदियों ने इंटरमीडिएट और हाई स्कूल में एनआईओएस के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाया है, और बोर्ड परीक्षाओं में भी शामिल हुए हैं। इसके अलावा, जिला कारागार में बंदियों को शिक्षा और रोजगार के बारे में जागरूक करने के लिए कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाता है।