Site icon Hindi Dynamite News

आजमगढ़ में बिजली विभाग की लापरवाही उजागर, करंट लगने से किशोरी की मौत

आजमगढ़ में एक ऐसी घटना घटी है, जिसके बाद बिजली विभाग की आफात बढ़ गई है। जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
आजमगढ़ में बिजली विभाग की लापरवाही उजागर, करंट लगने से किशोरी की मौत

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में उस वक्त हड़कंप मचा जब बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई। बता दें कि जनपद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक किशोरी की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के गौरीशंकर घाट स्थित शनि देव मंदिर के पास हुआ है। यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब एक किशोरी मंदिर के पास लगे पेड़ से फूल और पत्ते तोड़ने गई थी। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई और मौत की शिकार हो गई।

आसपास के लोगों ने की मदद
दरअसल, करंट लगते ही किशोरी गिर गई और आसपास के लोगों की मदद से गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी।

परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने के लिए किया मना
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची। जिसके बाद पुलिस अपने कार्य में जुट गई और मृतक किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि परिजन पोस्टमार्टम करने से इनकार करते रहे, लेकिन पुलिस ने एक बात ना सुनी और शव को पीएम हाउस भेज दिया।

लोगों ने बिजली विभाग पर लगाए गंभीर आरोप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हो गए और उपस्थित लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। आरोप लगाते हुए लोगों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए।

कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग
मुआवजा के अलावा लोगों की मांग है कि इसके साथ ही बिजली विभाग के दोषी कर्मचारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं जिले में करंट लगने से मौत का यह पहल मामला नहीं है। जिले में ऐसी घटनाएं कई बार हो चुकी है, लेकिन प्रशासन की ओर से कुछ नहीं किया गया है।

कई बार की शिकायत
इसके पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं और लोगों के साथ-साथ जानवरों की भी मौत हो चुकी है। कई लोगों का कहना है कि विभिन्न बार शिकायत के बाद भी बिजली के तारों को ना तो बदला गया है और ना ही उन्हें ऊपर किया गया है। इस के चलते यह बड़े हादसे हो रहे हैं और लोग अपनी जान गवा रहे हैं।

Exit mobile version