प्रशासन की लापरवाही! बिजली की केबल की चपेट में आने से युवक घायल

बाइक सवार युवक सड़क पर लटक रही बिजली की केबल की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 21 April 2025, 10:52 AM IST
google-preferred

इटावा: दौलतपुर गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें बाइक सवार युवक सड़क पर लटक रही बिजली की केबल की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगो ने स्वजनों को बुलाकर ऑटो से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा जहाँ डॉक्टरों ने हालत गम्भीर होने के कारण उसे सैफई मेडिकल कॉलेज किया रैफर कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, दौलतपुर गांव निवासी निखिल कुमार पुत्र मिथलेश कुमार उम्र करीब (24) इकदिल में दुकान के लिए दूध लेने के लिए सुबह बाइक से आ रहा था तभी मोहल्ला सड़क बाजार बड़े दरवाजे से पहले सड़क पर झूल रही बिजली की केबल उसके गले मे उलझ गयी और बाइक सहित जमीन पर गिर पड़ा। गिरते ही आसपड़ोस के लोगों ने तार को गले हटाकर स्वजनों को सूचना दी।

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 नंबर पुलिस को सूचना दी स्वजनों ने आकर ऑटो में ले जाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए जहाँ हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने सैफई मेडिकल कॉलेज रैफर किया। डॉक्टर ने बताया है कि गले मे गंभीर चोटें आई हैं। स्वजनों से बात की गई हालत चिंता जनक बतायी जिससे वे काफी परेशान हैं।

इकदिल कस्वा में बंदरों के आतंक फैला हुआ है जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। आये दिन बंदरों के केबल पर लटकने से बिजली के तार टूट जाते हैं , रात्रि के समय सड़कों पर 200 बंदर रहते हैं जिससे आये दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, कई बार बाइक सवार गम्भीर घयाल हो गए हैं लेकिन प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत भी की गई है लेकिन इस पर प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया। जोकि वहां के लोगों के लिए बहुत ही खतरनाक है। वहां बंदरों का आतंक इस कदर फैला है कि लोग परेशान हो गए हैं।

इसतरह के बिजली के केबल इतने खतरनाक हैं कि वहां के स्थानीय लोगों में भी डर का माहौल है। जिसकी वजह से लोग इसकी समाधान करवाने को लेकर वहां की प्रशासन से भी गुहार लगाई है। जिससे वहां के लोग सुरक्षित महसूस कर सकें।

 

 

 

 

 

 

Location :