नौतनवां: चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, रिलेशन में गए थे लोग घर में हुई चोरी

महराजगंज में चोरों के आतंक से मुहल्लावासी परेशान, प्रशासन से लगायी मदद की गुहार। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 24 May 2025, 9:37 PM IST
google-preferred

नौतनवा: नौतनवा कस्बे के इंदिरा नगर वार्ड नंबर एक में बीती रात में चोरी की घटना सामने आई है। कृष्ण मोहन अग्रहरि के घर से चोर नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना उस समय हुई जब परिवार के सभी सदस्य घर में ताला लगाकर रिश्तेदारी में गए हुए थे। कृष्ण मोहन के बेटे सौम्य अग्रहरी ने बताया कि चोरों ने घर के पीछे सीढ़ी लगाकर प्रवेश किया। और घर रखे

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चोरों ने आलमारी, बॉक्स और लॉकर को तोड़कर करीब 15 हजार रुपए नगद और जेवरात चुरा लिए। शनिवार को जब परिवार घर लौटा तो सामान बिखरा हुआ मिला। परिवार वालो इस तरह अपने घर का समान इधर उधर बिखरा देख दंग रह गए। घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।

सुनसान अकेले बने घेरों को बनाते अपना शिकार

देर रात हो रही चोरी से कस्बे वासी बहुत परेशान है । तो वहीं एक बात खुल कर सामने आ रहा है कि चोर सिर्फ उन्हीं घरों में दस्तक देते है जिनका घर सुना पड़ा होता है और उन घरों में कोई रहता नहीं या वो मकान एकांत में बने होते है। ऐसे घरों को अपना निशाना बनाने की कोशिश करता है।

कस्बे के लोगों ने की प्रशासन से अपील

मुहल्लावासियों ने प्रशाशन से मांग की है कि रात्रि गश्ती के दौरान शहर में गश्त लगाने वाले पुलिस को मुहल्ला की गलियों में गश्त लगाने का निर्देशीत किया जाय ताकि लोग बेखौफ होकर अपने अपने घरों में चैन की नींद सो सके।

क्या बोले थानाध्यक्ष

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने जब इस मामले में एसओ नौतनवां से बात की तो एसओ नौतनवां पुरुषोत्तम राव ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है, जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :