हिंदी
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
प्रतापगढ़ में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लीलापुर थाना क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर बाजार स्थित एक घर में एक ही परिवार के तीन लोगों के शव संदिग्ध हालात में पाए गए हैं। मृतकों में एक महिला, उसका बेटा और बहू शामिल हैं। इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। वहीं, घर में मौजूद छह माह का मासूम बच्चा और एक बुजुर्ग महिला सुरक्षित पाई गई हैं।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
क्या है मामला
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान दुकानदार रामविलास (उम्र लगभग 35 वर्ष), उनकी पत्नी किरण (उम्र 30 वर्ष) और मां मीरा देवी (उम्र 60 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात परिवार के सभी सदस्य एक साथ भोजन कर सोए थे। सुबह जब पड़ोसियों ने कई बार दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
घटना की हर एंगल की जांच करती पुलिस
पुलिस जब घर के अंदर पहुंची तो तीनों के शव कमरे के अंदर बेड पर पड़े मिले। शवों के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे मौत के कारणों को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। हालांकि प्रथम जांच में ज़हर खाने की आशंका जताई जा रही है।
बुजुर्ग महिला और एक बच्चा सुरक्षित
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रही हैं, जिससे उनसे कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। बच्चे को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है, उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों का बयान
फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, ताकि साक्ष्य एकत्र कर मामले की तह तक पहुंचा जा सके। स्थानीय लोगों के अनुसार, परिवार में किसी तरह की कोई बड़ी परेशानी दिखाई नहीं दे रही थी, जिससे यह घटना और अधिक रहस्यमय हो गई है।
मामले की जांच जारी है
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट रूप से कहा जा सकेगा कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह है।