मुजफ्फरनगर में पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में 25 हजार का इनामी बदमाश गुलफाम घायल हो गया। उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है।

थाना फुगना
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शुक्रवार देर शाम उस समय सनसनी फैल गई जब पुलिस और एक इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ थाना रतनपुरी क्षेत्र के कल्याणपुर-टोंड मार्ग पर उस वक्त हुई, जब पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस को देखते ही एक बाइक सवार संदिग्ध युवक ने भागने की कोशिश की और खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बदमाश की ओर से की गई फायरिंग के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने तत्काल उसे काबू में लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश की पहचान गुलफाम उर्फ इरफान के रूप में हुई है। वह थाना रतनपुरी क्षेत्र के नगला रियावली का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार गुलफाम शातिर किस्म का अपराधी है, जिस पर पड़ोसी जनपद बागपत से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। साथ ही उसके खिलाफ विभिन्न जनपदों के थानों में करीब 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
Fatehpur Accident: खून से सनी सड़क और क्षत-विक्षत शव… थरियांव रोड पर दिल दहला देने वाला मंजर
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस अब बरामद मोटरसाइकिल की भी जांच कर रही है कि इसका इस्तेमाल किन-किन वारदातों में किया गया।
बताया जा रहा है कि गुलफाम पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बना हुआ था। वह लगातार स्थान बदलकर अपराध कर रहा था और कई मामलों में वांछित चल रहा था। शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।
घटना की जानकारी देते हुए सीओ फुगाना यतेंद्र नागर ने बताया कि थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान बदमाश से मुठभेड़ हुई। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और आगे उसके आपराधिक इतिहास की गहन जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।