

रायबरेली संविदा कर्मी लाइनमैन की मौत के बाद मुस्लिम समाज ने सामने आते हुए आर्थिक मदद की बात कही । पढिये पूरी रिपोर्ट
मुस्लिम शिया समुदाय
Raebareli: रायबरेली सलोन के शहबाज पुर में हाई वोल्टेज लाइन पर काम कर रहे युवक की मौत के बाद आज मुस्लिम शिया समुदाय के लोगों ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और परिवार को आर्थिक मदद देने की भी बात कही।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एक दिन पहले लाइनमैन संविदा कर्मी पप्पू पुत्र राम लखन उम्र लगभग 29 वर्ष 11000 की हाई वोल्टेज लाइन जो बिजवालिया फीडर से होते हुए शहबाज़पुर जाती थी पर काम कर रहा था। बिजली विभाग की लापरवाही से लाइन पर युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी।
जो लड़का मरा है, वह हमारा लड़का है: समुदाय के लोग
इस मामले में आज सांडा सैदन गांव के मुस्लिम सिया समुदाय के लोग काफी संख्या में इकट्ठा होकर पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और कहा कि जो लड़का मरा है, वह हमारा लड़का है, हमारे गांव परिवार का लड़का है। इसमें कोई हिंदू मुस्लिम की बात नहीं है। उनसे मिलकर आर्थिक मदद करने की बात कही इस मौके पर शाहिद हुसैन, माजिद हुसैन, सलमान रिजवी, कैफ रिजवी, ईस्माइल मेहंदी, वासिफ हुसैन, वारिस हुसैन, रिजवान अली मौजूद रहे।
बुधवार को सलोन नगर पंचायत के सभासद अयाज अहमद उर्फ काजू की शिकायत पर गुड्डू शाहबाजपुर गांव में एक निजी ट्यूबवेल की विद्युत लाइन में आए फॉल्ट को ठीक करने गया था। फॉल्ट सुधारने से पूर्व उसने सलोन उपकेंद्र से ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन का शटडाउन मांगा, जो उसे दे दिया गया था।
शटडाउन मिलने के बाद गुड्डू लाइनमैन के रूप में खंभे पर चढ़कर कार्य करने लगा, तभी अचानक हाईवोल्टेज लाइन में करंट प्रवाहित हो गया। करंट लगते ही वह खंभे पर ही तड़पने लगा और देखते ही देखते उसके शरीर के कई हिस्सों में आग लग गई। खंभे से नीचे गिरने से पहले ही उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ग्रामीणों का आरोप
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पर पहुंचे सलोन कोतवाल की कथित कार्यशैली ने आक्रोश को और भड़का दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि कोतवाल ने मृतक के परिजनों से अभद्रता की और भीड़ को फटकारने लगे। इससे नाराज़ ग्रामीणों, महिलाओं और परिजनों ने शव के साथ सलोन-जायस मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
महिलाएं हाथों में डंडा, ईंट व बांस लिए सड़कों पर डटी रहीं और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की मांग पर अड़ी रहीं।घटना के लगभग चार घंटे बाद विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार यादव मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से वार्ता की। एक्सईएन ने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विभाग परिजनों की करेगी आर्थिक सहायता
उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से नियमानुसार दुर्घटना राहत कोष से 7.5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व अंतिम संस्कार की मदद राशि दी जाएगी, जिस पर परिजन सहमत हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया और स्थिति सामान्य हुई।इस पूरे घटनाक्रम ने विभागीय लापरवाही, सुरक्षा मानकों की अनदेखी और संविदा कर्मियों की कार्य स्थितियों पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।