बुलंदशहर: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने किया प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। पढ़िये डाइनामाइट की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 April 2025, 3:25 PM IST
google-preferred
बुलंदशहर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बुलंदशहर में मुस्लिम समुदाय के लोग आतंकवाद के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए सड़कों पर उतर आए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित मस्जिदों में नमाज के दौरान नमाजियों ने पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों के लिए दुआ मांगी और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। नमाज खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग अनूपशहर रोड स्थित ताज मस्जिद के बाहर एकत्र हुए और आतंकवाद के प्रतीक के रूप में पुतला फूंककर इस कायराना हमले के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया।

प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए और केंद्र सरकार से ऐसे हमलों के पीछे सक्रिय आतंकी समूहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब देश की अखंडता और आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए निर्णायक कदम उठाए जाने चाहिए।

पुलिस प्रशासन भी सतर्क

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  स्टेट हाईवे पर आयोजित इस सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में लोगों ने शांतिपूर्वक अपने विचार व्यक्त किए। विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी तरह की अराजकता नहीं हुई। मौके पर पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहा और सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए। विरोध प्रदर्शन में शामिल एक सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा, "हम सभी भारतीय हैं और देश में हो रही आतंकवादी घटनाओं के खिलाफ एकजुट हैं। आतंकवाद किसी के पक्ष में नहीं है, चाहे वह किसी भी धर्म या समुदाय को निशाना बनाए।

आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा जताया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  हमें इसके खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठानी होगी।" इस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारत में विभिन्न समुदायों के लोग आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं और देश की अखंडता और सद्भाव के लिए समर्पित हैं। बुलंदशहर में हुए इस विरोध प्रदर्शन ने न केवल आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा जताया, बल्कि शहीदों को श्रद्धांजलि का भाव भी पेश किया।

Location :