कोल्हुई में हत्या या आत्महत्या? विवाहिता की मौत से सनसनी, फंदे पर लटका मिला शव

कोल्हुई में विवाहिता का शव फंदे पर लटकता मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है। जानिये पूरी खबर

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 29 June 2025, 10:08 AM IST
google-preferred

Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के अंतर्गत कोल्हुई कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक विवाहिता का शव उसके कमरे में दुपट्टे से फंदे पर लटकता पाया गया। जिसके बाद, परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को उतारा और मामले की जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतका की शादी को अभी एक वर्ष ही हुआ था और उसका पति रोजगार के लिए मुंबई में रहता था।

परिजनों ने पुलिस को दी सूचना

दरअसल, यह पूरी घटना शनिवार शाम की है, जब कोल्हुई निवासी अरबाज की पत्नी अफसरी (उम्र 20 वर्ष) ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। वहीं जब परिजनों ने उसे आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला, जिससे वे घबरा गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि अफसरी दुपट्टे से फंखे पर लटकी हुई थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया।

शादी को हुए थे एक साल

इस मामले को लेकर, थाना प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि शादी को अभी एक वर्ष ही हुआ था, इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम और मजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आत्महत्या है या किसी अन्य कारण से मृत्यु हुई है?

दूसरी तरफ, मृतका की मौत के बाद घर में मातम छा गया है। परिजनों का कहना है कि अरबाज और अफसरी की शादी पिछले साल ही हुई थी और शादी के कुछ समय बाद ही अरबाज रोजी-रोटी की तलाश में मुंबई चला गया था।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। फॉरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पूरे कस्बे में सनसनी फैला दी है और लोग इस दुखद घटना के कारणों को जानने के लिए उत्सुक हैं।

Location :