Site icon Hindi Dynamite News

सोनभद्र में रिश्तों का कत्ल: भतीजे ने ताऊ पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

यूपी के सोनभद्र जनपद से दिलदहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक ने अपने ही बड़े पिता पर जानलेवा हमला कर फरार हो गया।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
सोनभद्र में रिश्तों का कत्ल: भतीजे ने ताऊ पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

Sonbhadra: जिले के बभनी थाना क्षेत्र स्थित सतबहनी गांव में रविवार को रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने मामूली विवाद में अपने ही बड़े पिता (ताऊ) पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने नुकीली वस्तु से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, किसी पारिवारिक विवाद को लेकर गुस्से से भरे एक युवक ने अपने ताऊ पर हमला कर दिया। युवक ने घर में रखी किसी नुकीली चीज से बुजुर्ग पर कई वार किए। अचानक हुए इस हमले से बुजुर्ग तड़पने लगे और मदद के लिए शोर मचाया। बुजुर्ग की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन लोगों को आता देख आरोपी युवक वहां से फरार हो गया।

घायल बुजुर्ग की हालत गंभीर, वाराणसी रेफर

स्थानीय लोगों की मदद से घायल बुजुर्ग को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), बभनी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन जिला अस्पताल में भी संतोषजनक इलाज न मिलने पर परिजनों ने उन्हें वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

परिजन और ग्रामीणों का कहना है कि पीड़ित बुजुर्ग की उम्र लगभग 60 वर्ष है और उनका किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी। हमलावर भतीजे की मानसिक स्थिति को लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, हालांकि अब तक इस पर पुलिस की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिस कर रही जांच, आरोपी की तलाश जारी

घटना की जानकारी मिलते ही बभनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीर है और आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला घरेलू विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। आरोपी युवक की पहचान कर ली गई है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। गांव में फिलहाल स्थिति सामान्य है लेकिन ग्रामीणों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है।

रिश्तों पर पड़ा सवाल

ग्रामीणों ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि भतीजे का यह कृत्य रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाला है। फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है और आरोपी युवक की तलाश जारी है।

Exit mobile version