गोरखपुर में जलभराव से निपटने के लिए नगर निगम का नया प्लान तैयार, महापौर और नगर आयुक्त ने संभाला मोर्चा

गोरखपुर में भारी बारिश के बाद जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने मोर्चा संभाल लिया है। महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर पंपसेट, ड्रेनेज सुधार, पौधारोपण और नए निर्माण कार्यों के आदेश दिए हैं। प्रशासन की सक्रियता से शहरवासियों को बारिश के बीच राहत मिलने की उम्मीद है।

Gorakhpur News: गोरखपुर में लगातार दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने जहां जनजीवन को प्रभावित किया है, वहीं नगर निगम प्रशासन ने तेज और ठोस कार्यवाही करते हुए जलभराव से निपटने के लिए जमीन पर उतरकर मोर्चा संभाल लिया है। महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग और मुख्य अभियंता के साथ शहर के जलभराव संभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और तत्काल प्रभाव से समाधानात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।

जलनिकासी के लिए पंपसेट और हार्वेस्टिंग सिस्टम की तैनाती

आर्यन हॉस्पिटल एप्रोच रोड पर जलभराव की गंभीर स्थिति को देखते हुए, वहां 19 एचपी के दो पंपसेट लगाए गए हैं, जो जल को मेन नाले में प्रवाहित करेंगे। महापौर ने निर्देश दिया कि इस कार्य को शीघ्र क्रियान्वित किया जाए ताकि स्थानीय नागरिकों को राहत मिल सके।

महेवा वर्कशॉप में ड्रेनेज और रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर ज़ोर

महेवा वर्कशॉप के निरीक्षण के दौरान महापौर और नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि वर्षा जल को रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट में भेजने की व्यवस्था की जाए। साथ ही शेड और स्टोर की ड्रेनेज व्यवस्था का सर्वे कर विस्तृत प्रस्ताव पेश करने को कहा गया। वर्कशॉप परिसर में दीवार और नाले के बीच पौधारोपण करने और हाउसहोल्ड जल को नाले में जाने से रोकने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए।

मलबा हटाने और दुकानों के आवंटन की कार्यवाही

ट्रांसपोर्ट नगर में निर्माणाधीन कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण करते हुए महापौर ने उचित साइनबोर्ड लगाने, निर्माण मलबा हटवाकर C&D वेस्ट प्लांट (महेसरा) भेजने और EOI (Expression of Interest) जारी कर दुकानों का आवंटन शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।

एकला बंधा क्षेत्र

एकला बंधा क्षेत्र में पावर ग्रिड की HT लाइन को हटाने के लिए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही क्षेत्र के प्रवेश द्वार के लेआउट प्लान, पौधारोपण और लैंडस्केपिंग का प्रस्ताव जल्द प्रस्तुत करने को भी कहा गया है।

नालों की मरम्मत के साथ नए सर्वे का आदेश

एचएन सिंह चौराहा से फातिमा रोड तक के नाले की जांच में पाया गया कि गलत ढाल और अपूर्ण निर्माण के कारण जलनिकासी बाधित हो रही है। महापौर ने इसे तोड़कर सही ग्रेडिएंट के साथ पुनर्निर्माण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा खजांची चौराहे से गोड़धोईया नाले तक की नई योजना का सर्वे और आगणन तैयार कर जल्द कार्य शुरू करने का आदेश भी दिया गया।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 4 August 2025, 11:10 PM IST