

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक तीन बच्चों की मां पर 14 साल के नाबालिग लड़के को प्रेमजाल में फंसाकर भगाने का आरोप लगा है। मामला चंदपा थाना क्षेत्र के अल्हेपुर चुरसैन गांव का है, जहां महिला रिश्तेदारी की आड़ में अक्सर पीड़ित परिवार के घर आती-जाती थी। अचानक लड़के के गायब होने के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा और सनसनी का विषय बनी हुई है।
पूनम का फाइल फोटो
Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां तीन बच्चों की मां पर 14 साल के नाबालिग लड़के को प्रेमजाल में फंसाकर भगाने का आरोप लगा है। घटना जिले के चंदपा थाना क्षेत्र के अल्हेपुर चुरसैन गांव की है, जहां इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
'रिश्तेदारी की आड़ में हमारे घर आती-जाती थी महिला'
गांव निवासी राजेंद्र ने बताया कि उन्होंने अपनी छोटी बेटी की शादी अलीगढ़ के जलाली कस्बे में जयपाल नामक व्यक्ति के घर की थी। जयपाल की पत्नी पूनम तीन बच्चों की मां है। अक्सर अपने रिश्तेदारी के नाते राजेंद्र के घर आती-जाती थी। इसी दौरान पूनम और राजेंद्र के 14 वर्षीय नाबालिग बेटे के बीच करीबी संबंध बन गए, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गए। आरोप है कि मौका देखकर पूनम नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गई।
परिवार में मचा कोहराम, तलाश में जुटा पीड़ित परिवार
राजेंद्र ने बताया कि 21 जुलाई को वह बाजार गए थे, लेकिन जब घर लौटे तो उनकी बहू ने जानकारी दी कि उनका छोटा बेटा अचानक गायब हो गया है। इसके बाद उन्होंने गांव और आसपास के इलाकों में काफी तलाश की, लेकिन बेटे का कोई सुराग नहीं मिला। जब सभी कोशिशें नाकाम रहीं तो उन्होंने पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई और बेटे की बरामदगी की गुहार लगाई।
पुलिस कर रही जांच
थाना प्रभारी चंदपा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि राजेंद्र की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस टीमों को संभावित ठिकानों पर रवाना किया गया है। थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही दोनों को तलाश लिया जाएगा और मामले की सच्चाई को सामने लाया जाएगा।
इलाके में चर्चा का विषय बनी घटना
पूरे इलाके में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल गर्म है। ग्रामीणों का कहना है कि यह एक रिश्तेदारी के विश्वास के साथ विश्वासघात है। किसी ने कल्पना नहीं की थी कि एक विवाहित महिला जो खुद तीन बच्चों की मां है। इस तरह एक नाबालिग लड़के के साथ भाग सकती है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।