

नवजीवन अस्पताल में एक महिला की डिलीवरी के अगले ही दिन मौत हो जाने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नवजीवन अस्पताल के बाहर हंगामा
Greater Noida News: नवजीवन अस्पताल में एक महिला की डिलीवरी के अगले ही दिन मौत हो जाने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दावा किया कि महिला की मौत दवाओं की ओवरडोज से हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने मौके पर पुलिस को बुलाया और अस्पताल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। परिजनों का आरोप है कि डिलीवरी के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने के बावजूद उसे समय रहते उचित इलाज नहीं दिया गया। अधिक मात्रा में दवाएं दिए जाने के कारण उसकी जान चली गई।
एक दिन पहले हुई थी डिलीवरी, अगले दिन मौत
मृतक महिला ने एक दिन पहले ही स्वस्थ शिशु को जन्म दिया था। परिजनों का कहना है कि डिलीवरी सामान्य तरीके से हुई थी और महिला की तबीयत भी ठीक थी, लेकिन डिलीवरी के अगले दिन अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई और कुछ ही समय में उसकी मौत हो गई।
अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई
मौत की खबर फैलते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ मौके से बाहर निकल गए।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
इकोटेक-3 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिससे मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
अस्पताल प्रबंधन की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं
घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।