Moradabad News: भीषण सड़क हादसा! तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार दंपति और बच्चों को रौंदा

भोजपुर थाना क्षेत्र के सिरसिमा दोराहे चौकी के पास भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रुप से घायल हो गये। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 4 May 2025, 2:50 PM IST
google-preferred

मुरादाबाद: जनपद में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लाखों रुपये खर्च कर चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के बावजूद रफ्तार का कहर लगातार जानें ले रहा है। ताजा मामला भोजपुर थाना क्षेत्र के सिरसिमा दोराहे चौकी के पास स्थित M.I हॉस्पिटल के सामने का है, जहां रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार परिवार को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में महिला और उसका डेढ़ वर्षीय मासूम बेटा मौके पर ही दम तोड़ बैठे, जबकि पति और बड़ा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, घटना रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है। डिलारी थाना क्षेत्र के आलियाबाद निवासी युनुस अली अपनी पत्नी तबस्सुम (26) और दो बेटों – पांच वर्षीय फुरकान अली और डेढ़ वर्षीय साद युनुस के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए सिरसखेड़ा (मुंडापांडे थाना क्षेत्र) जा रहे थे। जैसे ही उनका परिवार सिरसिमा दोराहे चौकी के पास M.I हॉस्पिटल के सामने पहुंचा, तभी मुरादाबाद की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

डेढ़ साल के बच्चे की मौके पर ही मौत

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार चारों लोग सड़क पर दूर जा गिरे। इस हादसे में तबस्सुम और गोद में बैठे डेढ़ साल के साद युनुस की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि युनुस अली और उनके बेटे फुरकान गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर थाना प्रभारी शरद मालिक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए निजी अस्पताल भिजवाया। वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

हाईवे पर जाम की स्थिति

हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू कराया। पुलिस ने हादसे में शामिल कंटेनर और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है और थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है।

परिवार में मचा कोहराम

थाना प्रभारी शरद मालिक ने बताया कि फिलहाल मृतका के परिजनों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है, और पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Location : 

Published : 

No related posts found.