Moradabad News: मुरादाबाद में अचानक बढ़ी हलचल, प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को एक बड़ी घटना घटी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 31 May 2025, 10:48 AM IST
google-preferred

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को एक बड़ी घटना घटी, जिससे नगर निगम कार्यालय और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। मामला नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल (आईएएस) से जुड़ा है, जिनके आवासीय परिसर और कार्यालय के आसपास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ​​सक्रिय हो गईं।

सुरक्षा एजेंसियां ​​सक्रिय

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना की शुरुआत उस समय हुई जब कुछ युवक नगर आयुक्त के आवासीय परिसर के गेट पर पहुंचे और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को धमकाया। सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक युवकों ने नगर आयुक्त को जान से मारने की धमकी दी और वहां से भाग गए। मामला यहीं नहीं रुका करीब दो घंटे बाद वही युवक फिर लौटे और कैंप कार्यालय परिसर में संदिग्ध रूप से घूमते नजर आए।

नगर आयुक्त के सुरक्षाकर्मी सतर्क

नगर आयुक्त के सुरक्षाकर्मी तुरंत सतर्क हो गए और उनकी गतिविधियों पर नजर रखते हुए तीनों युवकों को पकड़ लिया। जांच में पता चला कि ये युवक स्मार्ट सिटी कार्यालय के पास रेकी भी कर रहे थे। यह भी पता चला है कि तीन दिन पहले इन युवकों ने कारगिल स्मारक पर लगी मूर्तियों से छेड़छाड़ की थी, जिस पर नगर आयुक्त ने उन्हें कड़ी फटकार भी लगाई थी।

तत्काल पुलिस को दी गई सूचना 

आज की घटना से साफ है कि यह कोई सामान्य मामला नहीं है। नगर आयुक्त को निशाना बनाए जाने की आशंका को देखते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और गिरफ्तार आरोपियों को उनके हवाले कर दिया गया।

नगर आयुक्त की बढ़ाई सुरक्षा

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसकी जांच जारी है। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि घटना के पीछे कोई गहरी साजिश तो नहीं है। नगर आयुक्त की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है और उनके आवास व कार्यालय के आसपास निगरानी बढ़ा दी गई है।

ऐसे में अब देखने वाली बात यह है कि, आखिर यह मामला कब तक शांत हो पाता है। साथ ही आने वाले समय में ये मामला और क्या नया मोड़ लेता है।

Location : 

Published :