हिंदी
मिर्जापुर जिले के लिए एक और बड़ी सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृपा और रेल मंत्री के विशेष प्रयासों के साथ-साथ मिर्जापुर की सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पहल पर मिर्जापुर जनपद अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ गया है।
मिर्जापुर वासियों को मिली बड़ी सौगात
Mirzapur: मिर्जापुर जिले के लिए एक और बड़ी सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृपा और रेल मंत्री के विशेष प्रयासों के साथ-साथ मिर्जापुर की सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पहल पर मिर्जापुर जनपद अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ गया है। यह ऐतिहासिक कदम मिर्जापुर के विंध्याचल धाम के लिए नई इबारत लिखने वाला साबित होगा।
वाराणसी से चलकर विंध्याचल रेलवे स्टेशन पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्वागत कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ किया। स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि मिर्जापुर विंध्याचल में वंदे भारत एक्सप्रेस का कदम पर्यटन और आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है।
UP Crime News: मिर्जापुर में महिला ने क्यों उठाया यह खौफनाक कदम
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज से मिर्जापुर विंध्याचल को काशी, चित्रकूट और खजुराहो जैसे महत्वपूर्ण तीर्थ और पर्यटन स्थलों से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके चलते न केवल पर्यटक आसानी से विंध्याचल पहुंच सकेंगे, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सांस्कृतिक विकास को भी बल मिलेगा। मंत्री ने यह भी कहा कि जल्द ही मिर्जापुर विंध्याचल के लिए एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस उपलब्धि में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा और अन्य जनप्रतिनिधियों के सहयोग को अहम बताया गया। उनका सक्रिय सहयोग इस परियोजना को सफल बनाने में निर्णायक रहा।
आपको बता दें कि आज वाराणसी रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन से मिर्जापुर क्षेत्र के नागरिकों के साथ-साथ तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को भी नए स्तर की सुविधा मिलने वाली है।
मिर्जापुर विंध्याचल में वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत से क्षेत्र में बेहतर ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी, आर्थिक विकास और पर्यटन के नए अवसर खुलेंगे। यह पहल न केवल जनपद की पहचान को बढ़ाएगी, बल्कि स्थानीय युवाओं और व्यापारियों के लिए भी नए अवसरों का द्वार खोलेगी।