Mirzapur News: विवादित जमीन पर कूड़ा फेंकने को लेकर भिड़े दो पक्ष, 12 घायल

यूपी के मिर्जापुर जिले से कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 25 May 2025, 8:14 PM IST
google-preferred

मिर्जापुर: जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के चेकसारी गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब विवादित जमीन पर कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्षों के बीच तीखा विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों में लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर चलने लगे। इस घटना में कुल 12 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है। गांव के चंद्रेश और कल्लू के बीच वर्षों से एक जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। शनिवार को चंद्रेश पक्ष के लोगों ने उस विवादित जमीन पर कूड़ा फेंक दिया, जिसे देखकर कल्लू पक्ष ने विरोध जताया। इस पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।

घटना में चंद्रेश (35), उनकी पत्नी ममता (32), रामसनेही (48), अजय (30), नारंगी (60) गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष से कल्लू (65), अंजना (18), कमलेश (18), शिवकुमार (45), संतोष कुमार (30), उषा (45) और पुष्पा (40) घायल हुई हैं। गांव में हुई इस हिंसक झड़प से तनाव का माहौल बन गया।

Two parties clash in Mirzapur

विवादित जमीन पर कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद

सूचना मिलने पर चील्ह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चील्ह में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार, स्थिति अब नियंत्रण में है लेकिन गांव में शांति बनाए रखने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।

शनिवार को दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष विजयशंकर सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना गंभीर है और दोनों पक्षों से शिकायत मिली है। पुलिस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गांव में जमीन विवाद को लेकर पहले भी कई बार कहासुनी हो चुकी है, लेकिन अब मामला हिंसा तक पहुंच गया है।

इसके अलावा एक और मामला क्षेत्र के शेरपुर ओवरब्रिज के नीचे से पुलिस ने शुक्रवार की रात 257 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था। बरामद हेरोइन की कीमत 25 लाख रुपये बताई गई थी। सीओ चुनार मंजरी राव ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि शेरपुर ओवरब्रिज के नीचे एक व्यक्ति हेरोइन बेच रहा है। इसके बाद अदलहाट थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी आनंद सोनकर, निवासी ग्राम सिकंदरपुर सरैया, थाना चुनार को गिरफ्तार कर लिया।

Location : 

Published :