UP Crime News: नाबालिग किशोरी का बंधक बनाकर अपहरण; पुलिस ने लिया ये एक्शन

घटना 11 सितंबर की है, जब किशोरी स्कूल जाते समय गायब हो गई थी। पीड़िता की मां ने थाना सुल्तानपुर घोष में शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव का ही युवक तेज सिंह उर्फ कारतूस उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर खागा ले गया और उसे एक घर में बंधक बनाकर रखा।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 20 September 2025, 5:22 AM IST

Fatehpur: फतेहपुर के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग किशोरी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने अपहरण और बंधक बनाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

घटना 11 सितंबर की है, जब किशोरी स्कूल जाते समय गायब हो गई थी। पीड़िता की मां ने थाना सुल्तानपुर घोष में शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव का ही युवक तेज सिंह उर्फ कारतूस उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर खागा ले गया और उसे एक घर में बंधक बनाकर रखा।

पुलिस अधीक्षक फतेहपुर अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत, शुक्रवार को थाना पुलिस ने आरोपी तेज सिंह उर्फ कारतूस (उम्र 19 वर्ष), पुत्र नरेंद्र सिंह यादव, निवासी रहमुवापुर मजरे मवई, थाना सुल्तानपुर घोष को देवारा मोड़ मजरे आरामपुर बसई के पास से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी पर मु0अ0स0-171/25 धारा 87/137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह, उपनिरीक्षक राकेश कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार और कांस्टेबल दीपक कुमार शामिल रहे। पुलिस ने किशोरी को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

 

 

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 20 September 2025, 5:22 AM IST